रायपुर। छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन हो गया है। ‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से देशभर में वायरल हुए देवराज कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे। इसी बीच ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। एक ट्रक ने पीछे से देवराज की बाइक को टक्कर मार दी, बाइक से छिटककर देवराज सड़क पर गिरे। सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट आने से उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने देवराज और उनके साथ मौजूद एक साथी को अंबेडकर अस्पताल भेजा। मगर देवराज की जान नहीं बच सकी। दोनों रायपुर में एक यूट्यूब वीडियो की शूटिंग के सिलसिले में आए थे।
वहीं कुछ दिनों पहले ही यूट्यूबर देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काका, इसके बाद सीएम अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:”
यूट्यूबर देवराज पटेल मूलतः महासमुंद का रहने वाला था। उसके इंस्टाग्राम पर 55.9 हजार फालोवर्स हैं। वहीं वो खुद 99 लोगों को फालो करता था। इसके अलावा यूट्यूबर पर इसके दिल से बुरा लगता है देवराज पटेल आफिशियल के नाम से चैनल है जिसमें 438 हजार सब्सक्राइबर हैं।
Discussion about this post