दिल्ली। शाहदरा जिला पुलिस की ऑपरेशंस यूनिट ने लूट के मामले में जीएसटी अकाउंटेंट और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पति-पत्नी को लूटपाट के लिए रोका था। लेकिन उनके पास पैसे न होने पर बदमाश उन्हे पैसे देकर फरार हो गए थे।
शाहदरा जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 21 जून की रात करीब 10:55 बजे फर्श बाजार पुलिस को हथियार के दम पर एक दंपती को लूटने की कोशिश की कॉल मिली थी। सूचना के बाद मौके पर एसएचओ टीम के साथ पहुंचे। दंपती ने बताया कि दो लोग स्कूटी से आए और महिला के गहने लूटने की कोशिश की। महिला के पति की भी तलाशी ली। लेकिन, कुछ खास सामान नहीं मिला तो उल्टा दोनों ने दंपती को 100 रुपये दिए और वहां से चले गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इसी बीच सूचना मिली कि इन दोनों ने ही वेलकम इलाके में भी स्नैचिंग की है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हर्ष राजपूत को जगतपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद बुराड़ी के संत नगर से देव वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे गैंगस्टर नीरज बवानिया से काफी प्रभावित हैं। यूट्यूब पर आरोपी उसके वीडियो देखकर उसके जैसा बनने का प्रयास करते हैं। फिलहाल आरोपी दावा कर रहे थे कि वह नीरज बवानिया गिरोह से जुड़े हुए हैं। आरोपी देव वर्मा परिवार के साथ बुराड़ी में रहता है, वह जीएसटी अकाउंटेंट है। वहीं हर्ष राजपूत भी एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। दोनों पिछले नौ माह से एक्टिव थे। जांच में पता चला कि इन बदमाशों ने वेलकम में भी कोई लूट की थी।
Discussion about this post