नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में खौफनाक मामला सामने आया है। यहां गोमांस ले जाने के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को अभी तक हिरासत में लिया है।
मुंबई के कुर्ला में रहने वाले 32 वर्षीय अफान अंसारी अपने सहयोगी नासिर शेख के साथ कार में जा रहे थे। तभी गोरक्षकों को सूचना मिली की दोनों व्यक्ति गोमांस ले जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर गोरक्षकों ने उनकी कार को रास्ते में रुकवाया और पीटना शुरू कर दिया। बाद में आरोपी दोनों को घायल अवस्था में छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गए। पीएसआई सुनील भामरे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल पर उन्हें एक कार क्षतिग्रस्त हालत में मिली।जिसके अंदर दो लोग घायल अवस्था में थे। पुलिस ने दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक का इलाज शुरू है।
मामले की जांच शुरू
इस हत्याकांड में पुलिस ने फिलहाल दस लोगों को हिरासत में लेक उनसे पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने घायल व्यक्ति की शिकायत पर हत्या और दंगे का मामला दर्ज कर लिया है। पीएसआई सुनील भामरे ने कहा कि व्यक्ति वास्तव में गोमांस ले जा रहे थे या नहीं, यह लैब रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
Discussion about this post