गाजियाबाद। खोड़ा थाना क्षेत्र के दीपक विहार में कोचिंग सेंटर में लोगों को सामूहिक नमाज पढ़ाने वाले एक मौलवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के के मुताबिक 23 जून को पुलिस टीम के साथ नेहरू गार्डन चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान दीपक विहार के फ्यूचर ट्रैक कोचिंग संस्थान के अंदर दोपहर 1.20 बजे सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी जा रही थी। कोचिंग संस्थान मदरसा के रूप में कन्वर्टेड था। लेकिन मस्जिद नहीं होने के बावजूद यहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़वाई जा रही थी। कोचिंग/मदरसा संचालक शौकत अली के इस काम से आसपास अन्य समुदाय के लोगों में धार्मिक घृणा पैदा हो गई, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है।”
सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस आरोपित मौलवी शौकत अली को पकड़ कर खोड़ा थाने ले आई। प्रेम सिंह ने इस मामले में गाजियाबाद के थाना खोड़ा में FIR मौलवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पहले भी सामूहिक रूप से पढ़ाता रहा है नमाज
पुलिस की जांच में सामने आया है कि पूर्व में भी आरोपित यहां पर सामूहिक रूप से नमाज पढ़ा रहा था। उसके खिलाफ खोड़ा थाने में ही रिपोर्ट दर्ज हुई थी। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित खोड़ा के दीपक विहार का शौकत अली है। उससे पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
Discussion about this post