देहरादून। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। केदारनाथ धाम दर्शन के लिए कुछ यात्री पैदल पहुंच रहे हैं तो वही जो चलने में नहीं सक्षम हैं, वह घोड़े पर बैठकर केदारनाथ धाम तक पहुंच रहे हैं। इस बीच, वहां का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स एक घोड़े को कथित सिगरेट पिलाते हुए दिखते हैं। पुलिस ने IPC की धारा व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दो लोग एक घोड़े को जबरदस्ती पकड़कर सिगरेट पिलाते दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है, ऐसा कर घोड़े को नशे से धुत कर देना चाहते हैं। वीडियो में देखा सकता है कि घोड़े की नाक पकड़कर उसमें सिगरेट लगा दिया है, सांस लेते ही सिगरेट का पूरा धूआं घोड़े के अंदर जा रहा है।
अब पुलिस कर रही मामले की जांच, FIR दर्ज
इस वीडियो को देखने के बाद एक तरफ जहां लोग भड़के हुए हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं तो वहीं अब उत्तराखंड पुलिस भी हरकत में आई है और आरोपियों पर केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, रूद्रप्रयाग पुलिस द्वारा मामला संज्ञान में लिया गया है। घोड़ा संचालक के विरुद्ध IPC की धारा व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि ऐसे कुल 14 मामले अब तक दर्ज किये जा चुके हैं।