दिसपुर। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा एक बार फिर से सुर्ख़ियों में हैं। इस बार उनकी एक ट्वीट पर की गई प्रतिक्रिया ने उन्हें चर्चा में ले आया है। असम सीएम के इस बयान पर विपक्ष की तीखी प्रतिक्रिया आ रही है।
एक कथित पत्रकार ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी कि क्या असम पुलिस भारत में अल्पसंख्यकों की कथित असुरक्षा पर टिप्पणी के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को गिरफ्तार करेगी। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सरमा ने शुक्रवार को दावा किया कि भारत में कई हुसैन ओबामा हैं और उन लोगों से निपटना उनकी प्राथमिकता होगी।
असम सीएम के इस बयान पर शिनसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा, “बराक से हुसैन तक। एक मौजूदा भाजपा मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया कि बराक ओबामा की टिप्पणियां गलत नहीं थीं।” वहीं कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेट ने लिखा, ‘मेरे दोस्त बराक’ अब हुसैन ओबामा हैं!
बराक ओबामा ने दिया था बयान
गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बृहस्पतिवार को एक समाचार चैनल को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, “यदि अमेरिकी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी से मिलते हैं, तो हिंदू बहुसंख्यक भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का उल्लेख करना उचित है। अगर मेरी प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत हुई, जिन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं, तो मेरे तर्क का एक हिस्सा यह होगा कि यदि आप भारत में जातीय अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा नहीं करते हैं, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि भारत किसी बिंदु पर अलग-थलग होने लगेगा।’’
Discussion about this post