पटना। बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को बीजेपी विरोधी दलों की बैठक हुई है। बैठक में 17 दलों के नेताओं ने शिरकत किया। पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा कि आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे। इस दौरान लालू यादव मजाकिया अंदाज में राहुल गांधी को शादी करने की सलाह दे दी।
लालू ने राहुल से मुखातिब होकर कहा कि दाढ़ी मत बढ़ाइए और शादी करिए। लालू ने राहुल गांधी से कहा कि आपकी मां (सोनिया गांधी) कह रही थीं कि मेरी बात नहीं सुनता है, आप लोग शादी करवाइए राहुल की। लालू ने कहा कि आप मेरी बात मानिए और शादी करिए। इस पर वहां मौजूद सभी लोग खूब हंसे। वहीं नीतीश ने लालू यादव को टोंककर राहुल गांधी की दाढ़ी की ओर इशारा किया। नीतीश के टोकने और इशारा करने पर लालू ने कहा- “घूमने लगे तो बढ़ा लिए। अब ज्यादा नीचे मत ले जाइएगा। पता नहीं नरेंद्र मोदी पूरा क्यों नहीं छिलवाते (कटवाते) हैं। इसलिए नीतीश जी का भी राय है कि अब और छोटा-छोट करना चाहिए। बात तो आप हमलोग का सलाह माने नहीं। बियाह नहीं किए। शादी कर लेना चाहिए था। और अभी भी समय ज्यादा बीता नहीं है। शादी करिए और हमलोग बाराती चलें। शादी करिए। बात मानिए। पक्का करना पड़ेगा। मम्मी आपकी बोलती थीं कि हमारा बात नहीं मानता है, शादी करवाइए आप।”
मोदी जी अमेरिका में चंदन की लकड़ी बांट रहे है
लालू यादव ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर भी खूब हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब मैं पूरी तरह फीट हूं। अब मोदी जी को फीट करना है। इस दौरान उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी तो अमेरिका जाकर चंदन की लकड़ी बांट रहे हैं। लालू यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब हनुमान जी हमारे साइड हैं। बीजेपी कर्नाटक चुनाव में हनुमान जी के सहारे उतरी थी लेकिन हनुमान जी ने ही उन्हें हरा दिया। मजाकिया अंदाज में लालू कहा कि हनुमान जी अबकी बार हमारे साथ हो गए हैं। इस बार हनुमान जी उनसे ( BJP ) नाराज हैं। ऐसे में हम लोगों को मिलकर लड़ना होगा और बीजेपी को हराना होगा।
Discussion about this post