Uttarakhand Accident: श्रद्धालुओं से भरी जीप खाई में गिरी, 9 लोगों की मौत

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां के पिथौरागढ़ में बोलेरो जीप 500 से 600 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे इसमें सवार 9 लोगों की मौत हो गई।

मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे श्रृद्धालु जीप में सवार बागेश्वर जिले के शामा में रहने वाले श्रृद्धालु पिथौरागढ़ जिले के नाचनी में स्थित होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। तभी मंदिर से पास लगभग 500 से 600 फीट गहरी खाई में उनकी जीप गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। जीप के गहरी खाई में गिरने के कारण बचाव कार्य में समस्या आ रही है वहीं जीप में सवार अन्य दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।

भारी बारिश के कारण हुआ हादसा
लोगों का कहना है कि देर रात इस इलाके में भारी बारिश हुई है। जिसके चलते सड़क पर नाला बहने लगा और सड़क धंस गई। सड़क जानलेवा हो गई है। जहां सड़क धंसी है, उसी स्थान पर इतनी बड़ी दुर्घटना हुई है।

सीएम ने जताया दुख
हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘बागेश्वर के शामा से पिथौरागढ़ के नाचनी की ओर आ रहे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु रेस्क्यू टीम रवाना कर दी गई है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की कामना करता हूँ। ॐ शांति: शांति: शांति:।’

Exit mobile version