वाशिंगटन। अमेरिकी न्याय विभाग ने राष्ट्रपति जो बिडेन के बेटे हंटर बिडेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनपर फेडरल टैक्स और अवैध रूप से हथियार रखने का आरोप लगाया है।
न्याय विभाग ने अपने बयान में कहा है कि हंटर बिडेन ने टैक्स से छूट पाने और हथियारों से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए सौदा किया था। हालांकि, इस बीच हंटर बिडने ने अपना जुर्म कबूल लिया है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार, हंटर बिडेन ने न्याय विभाग के साथ एक सौदे में संघीय आयकर शुल्क के लिए दोषी ठहराए जाने पर सहमति व्यक्त की है। अमेरिकी अटॉर्नी डेविड वीस की जांच से हंटर बिडेन के खिलाफ आरोप सामने आए हैं। डेविड वीस की नियुक्ति पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। उनकी जांच के बाद यह सामने आयाा कि हंटर बिडेन टैक्स चोरी और अवैध हथियार रखते थे।
गंभीर आरोप लगने के बाद हंटर बिडेन ने अवैध हथियार रखने की बात स्वीकार कर ली है। जुर्म कबूल लेने के बाद राष्ट्रपति जो बिडेन के बेटे हंटर बिडेन कभी भी जेल जा सकते हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता इयान सैम्स ने कहा कि राष्ट्रपति और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन अपने बेटे से बहुत प्यार करते हैं। ऐसी स्थिति में वह हमेशा अपने बेटों का साथ देंगे।
अमेरिकी न्याय विभाग के आरोपों के अनुसार, हंटर बिडेन 2017 और 2018 में 1.5 मिलियन डॉलर से अधिक की इनकम पर टैक्स रिटर्न नहीं भरा था। बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति जो बिडेन के बेटे हंटर के लैपटॉप से करीब 9 हजार तस्वीरें वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में हंटर बिडेन ड्रग्स लेते और वेश्याओं के साथ मस्ती करते नजर आ रहे थे।
Discussion about this post