गाजियाबाद। IIT के एंट्रेंस एग्जाम JEE-अडवांस्ड 2023 का रिजल्ट रविवार को आ गया। लैंड क्राफ्ट सोसाइटी में रहने वाले ऋषि कालरा ने जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया तीसरी रैंक (आईआईटी रुड़की जोन) हासिल की है।
ऋषि गाज़ियाबाद से इस परीक्षा में अब तक की सबसे हाइएस्ट रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट बने हैं। JEE एडवांस की ऑन्सरशीट 9 जून को जारी की गई थी। ऋषि ने बताया कि तभी उम्मीद बन गई थी कि टॉप थ्री में रह सकते हैं। ऋषि ने गणित विषय में ऑल इंडिया में सबसे अधिक 120 में से 113 अंक प्राप्त किए हैं। फिजिक्स में 114 और केमिस्ट्री में 109 अंक मिले हैं। ऋषि के पिता डॉ. राजेश कालरा और मां दीपा कालरा दोनों डॉक्टर हैं। बड़े भाई रोहन कालरा से उन्हें इंजीनियर बनने की प्रेरणा मिली। रोहन IIT रूड़की से कंप्यूटर साइंस से बीटेक कर रहे हैं। वे साइबर सिक्यॉरिटी के एक प्रॉजेक्ट से भी जुड़े हैं। जासूसी और थ्रिलर उपन्यास पढ़ने के शौकीन ऋषि को बैडमिंटन और टेबल टेनिस खेलना अच्छा लगता है।
ऋषि ने बताया कि एडवांस की परीक्षा की तैयारी शेड्यूल बनाकर की थी। सुबह 7 बजे उठने के बाद 8 से 10 बजे तक पढ़ते थे। फिर 11 से 2 बजे, साढ़े 3 से 6 बजे और रात साढ़े 8 से 11 बजे तक पढ़ते थे। तनावमुक्त रहने के लिए जिम में वर्कआउट और दोस्तों के साथ खेलते थे। ऋषि ने स्टूडेंट्स को सलाह दी कि सोशल मीडिया से दूर रहकर तैयारी करें, सफल जरूर होंगे। ऋषि 4 साल से तैयारी कर रहे थे।
गाजियाबाद के एक और छात्र ने किया कमाल
गाजियाबाद के ही रहने वाले मलय केडिया ने जेईई एडवांस्ड में 8वीं रैंक हासिल की है। मलय ने भी जेईई मेन में 100 परसेंटाइल लाकर चौथी रैंक हासिल की थी। इंदिरापुरम निवासी मलय सेठ जयपुरिया स्कूल के विद्यार्थी रहे हैं। आईआईटी बॉम्ब से बीटेक कंप्यूटर साइंस करना इनका लक्ष्य करना है। वह अमेरिका से रिसर्च करना चाहता हैं।
Discussion about this post