नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक सोसाइटी ने ड्रेस कोड लागू कर सोसाइटी परिसर में नाइटी और लुंगी पर प्रतिबंध लगा दिया है। ग्रेटर नोएडा की इस रेसिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ने इस फैसले सही ठहराया है।
ग्रेटर नोएडा में हिमसागर हाउसिंग सोसाइटी ने ड्रेस कोड लागू किया है। सोसाइटी परिसर में नाइटी और लुंगी पहनकर घूमने पर रोक लगाई गई है। सोसाइटी की रेजीडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सीके कालरा ने कहा कि यह समाज द्वारा लिया गया एक अच्छा निर्णय है और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए, विरोध करने की कोई बात नहीं है। अगर महिलाएं नाइटी पहनती हैं और घूमती हैं, तो यह पुरुषों के लिए असहज होगा और अगर पुरुष लुंगी पहनेंगे तो महिलाओं के लिए भी असहज हो जाएंगे, इसलिए हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है।
सोसाइटी अध्यक्ष ने कहा, “आज हमने एक और नोटिस जारी किया है जिसमें हमने साफ-साफ लिखा है कि किसी को भी उसके लिए बाध्य नहीं किया गया है और ना ही किसी के ऊपर थोपा गया है। किसी की भावना को आहत करने का कोई उद्देश नहीं था।” यह नोटिस 10 जून को जारी किया गया था जिसके बाद 13 जून को किसी ने नोटिस सोशल मीडिया पर डाल दी। सोशल मीडिया पर आते ही नोटिस वायरल हो गई।
सोसाइटी निवासियों की रजामंदी से जारी किया सर्कुलर
विवाद बढ़ता देख आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष सीके कालरा ने सोसाइटी में ड्रेस कोड को लेकर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि कुछ महिला निवासियों की शिकायतें मिलने के बाद उन्होंने निवासियों से इन दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया है। सीके कालरा ने कहा कि महिलाओं की शिकायत पर पहले तो हमने लोगों से मौखिक रूप से अनुरोध करने की कोशिश की, फिर हमारे एसोसिएशन ने इसे सर्कुलर के रूप में लगाने का फैसला किया। सीके कालरा ने कहा कि यह आरडब्ल्यूए ने अपने मन से लागू नहीं किया है। सोसाइटी निवासियों की रजामंदी से इसे लागू किया गया है।
Discussion about this post