संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मोहल्ला सराय निवासी एक आतिशबाज के घर मंगलवार देर शाम विस्फोट हो गया। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि कई घर मलबे में तब्दील हो गए। घर में मौजूद लोग मलबे के नीचे दब गए। पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे 11 लोगों को बाहर निकाला। इनमें मां-बेटी समेत चार की मौत हो गई।
मुहल्ला सराय निवासी साबिर पुत्र सलीम अपने मकान में आतिशबाजी की फैक्ट्री लगा रखा था। इस समय शादी का सीजन है और बडे पैमाने पर वह आतिशबाजी का निर्माण कार्य करा रहा था। शाम को अचानक से बारूद में आग लगी और विस्फोट हो गया। यह इतना जबरदस्त था कि मकान की छत उड़ गई। महज कुछ ही पल में आसपास के राजेश, उवैश के मकान भी इस विस्फोट की वजह से जमींदोज हो गए। एक धमाका होने के बाद आधा घंटे तक निरंतर धमाके होते रहे। धमाकों की आवाज से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। लोग घरों से निकलकर भागने लगे। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के अन्य 10 मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए जिससे कुछ लोग उसके मलबे में दब गए।
सूचना पाकर थाना प्रभारी अतरसिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फायर बिग्रेड भी तत्काल मौके पर पहुंच गई। चार थानों के पुलिस फोर्स के साथ एसपी चक्रेश मिश्रा व जिलाधिकारी मनीष बंसल भी अधीनस्थ अफसरों के साथ मौके पर पहुंच गए। एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। साढ़े छह बजे बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया गया। देर रात दस बजे तक मलबा हटाकर साबिर की पत्नी गुड्डो, पप्पू की सत्रह वर्षीय बेटी सुमैया, साबिर की सत्रह वर्षीय बेटी अनम और जसवंत के छह महीने के मासूम बेटे ओम के शव बरामद किए गए।
हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के घरों को खाली करा दिया। डीएम व एसपी रेसक्यू टीम के साथ मौके पर डटे रहे। डीएम मनीष बंसल ने बताया, गुन्नौर कस्बा में आतिशबाजी भंडारण किया गया था। उसमें किसी कारण आग लगी और विस्फोट हुआ है। भंडारण किया गया गोदाम गिर गया है। मलबे में दबकर घायल हुए पांच लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। मलबा हटाकर आसपास के क्षेत्र को सिक्योर किया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
संभल एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया, हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका कहना है कि जहां आतिशबाजी का भंडारण करने की अनुमति थी उससे हटाकर दूसरे स्थान पर गोदाम बना दिया गया था। साबिर अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये हुए घायल
गुन्नौर के मोहल्ला सराय में करीब चार हजार की आबादी है। घनी आबादी वाले इस मोहल्ले में शाम के समय जब आतिशबाजी के कारोबारी के घर धमाका हुआ तो मकान की ईंटें निकलकर करीब 500 मीटर दूर तक गईं। इसमें इसी मोहल्ले के निवासी प्रमोद, रवि, प्रमोद, मोनू, विमल, राजेश, मैरी, प्रवेश, शानू, कार्तिक घायल हुए हैं। यह अपने-अपने घरों में थे। इसी दौरान ईंट लगने से घायल हो गए। राजेश, मैरी और प्रवेश की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
Discussion about this post