पीएम मोदी करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, भेजा गया न्योता

अयोध्या। यूपी के अयोध्या श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से निर्माणाधीन मंदिर में विराजमान रामलला के प्रस्तावित प्रतिष्ठा महोत्सव के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमन्त्रण पत्र भेजकर तिथि सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है। हालाकि पीएमओ की ओर से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। ट्रस्ट भी इस मामले में सुरक्षा का हवाला देकर कुछ बोलने से पहले ही मना कर चुका है।

राम मंदिर में विराजमान होने वाले रामलला के दर्शन के लिए करोड़ों भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जल्द ही उनका इंतजार खत्म हो जाएगा। शुभ मुहूर्त में रामलला गर्भगृह में विराजमान होंगे। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर के सभी मंदिरों को सजाया जाएगा, कहीं कहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से दिखाया भी जाएगा। बोर्ड आफ ट्रस्टीज की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय के बाद ही आमन्त्रण पत्र पर तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत श्रीदास ने हस्ताक्षर कर महासचिव चंपतराय को सौंप दिया था। इस पत्र को भेजने की स्वीकारोक्ति तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने की थी। यह भी जानकारी दी गई थी कि तीर्थ क्षेत्र कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए देश भर के साथ विद्वान आचार्यों से मुहूर्त के लिए परामर्श किया था। बताया गया कि उन्होंने तीन अलग-अलग सर्वश्रेष्ठ तिथियां निकलवाई है, जिससे पीएमओ को अवगत करा दिया गया है। इन मुहूर्तों में से उपयुक्त मुहूर्त पर प्रधानमंत्री मोदी की सहमति के बाद अंतिम रूप से तिथि घोषित की जाएगी।

प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान 17 जनवरी से संभावित
तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि के अनुसार भिन्न-भिन्न स्थितियों व परिस्थितियों के अध्ययन के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि 2024 की मकर संक्रांति से सूर्य के उत्तरायण होने के बाद 17 जनवरी से 24 जनवरी 2024 के मध्य प्राण प्रतिष्ठा का साप्ताहिक अनुष्ठान निष्पादित किया जाए। यह भी बताया गया कि इस तिथि के आगे बढ़ने से प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम तय होने में कई तरह की अड़चनें आएंगी। बताया गया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के आयोजन के बाद बजट सत्र की तैयारी शुरू हो जाएगी।

अक्टूबर 2023 तक प्रथम तल हो जाएगा तैयार
मंदिर निर्माण की बात करें तो अभी अयोध्या में बन रहे राममंदिर में रामलला के गर्भगृह के ऊपरी हिस्से पर निर्माण कार्य चल रहा है, जो अक्टूबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक राम मंदिर का प्रथम तल अक्टूबर में बनकर तैयार हो जाएगा और 24 जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम करीब सात दिनों तक चलेग और उसके बाद रामभक्त रामलला का दर्शन कर पाएंगे।

Exit mobile version