‘औरंगजेब को बाप मानने वाला भारत का सगा नहीं हो सकता…’, मुगलों का महिमामंडन करने वालों पर कपिल मिश्रा का हमला

दिल्ली। मुगल आक्रांता औरंगजेब और टीपू सुल्तान के कथित महिमामंडन को लेकर छिडे़ विवाद के बीच दिल्ली भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा ने औरंगजेब को बाप बताने वालों पर तीखा हमला बोला है। कपिल मिश्रा ने कहा कि औरंगजेब को अपना बाप मानने वाला ना तो भारत का नागरिक हो सकता है और ना भारत का सगा हो सकता है।

कपिल मिश्रा ने एक सभा के दौरान कहा, ”जिन लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन किया गया उनमें से आज कुछ लोग औरंगजेब को अपना बाप बता रहे हैं। उनसे मैं यह कहना चाहता हूं कि तुम्हारी माता की इज्जत पर हाथ डालने वाला तुम्हारा बाप हो, यह जरूरी नहीं है। उसे बाप मानना बंद करो।” कपिल मिश्रा ने औरंगजेब की क्रूरता का वर्णन करते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का हत्यारा, भाई सतीदास, भाई मतीदास, वीर दयाला, जाट वीर गोकुला, बंदा बैरागी, चार साहिबजादों का हत्यारा 46 लाख से ज्यादा हिंदुओं का बेरहमी से कत्ल करने वाला, काशी विश्वनाथ, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, चौसठ योगिनी मंदिर, बीज मंडल जैसे 1000 हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाला जिहादी आतंकी औरंगजेब को नायक मानने वालों का प्रतिकार करना हमारा धर्म है।

भाजपा नेता ने कहा कि औरंगजेब को अपना बाप बताने वालों को भी यह समझ में आना चाहिए कि भारत की भूमि पर आप किसी भी धर्म और मजहब को मानने वाले हो सकते हो, लेकिन और औरंगजेब को बाप बताने वाला हिन्दुस्तान का नागरिक नहीं हो सकता। उन्होंने पूछा कि ऐसा कौन सा पाप है जो औरंगजेब के नाम पर नहीं जुड़ा हुआ है।

क्या है पूरा विवाद?
उल्लेखनीय है कि औरंगजेब और टीपू सुल्तान के कथित महिमामंडन को लेकर हाल में महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आई हैं। नवी मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ औरंगजेब की तस्वीर को कथित तौर पर अपने वॉट्सऐप ‘प्रोफाइल’ के रूप में इस्तेमाल करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत एफआईआर दर्ज की है। एक हिंदू संगठन द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। वहीं, इससे पहले महाराष्ट्र के ही अहमदनगर जिले में एक जुलूस के दौरान औरंगजेब के पोस्टर लहराने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

Exit mobile version