लखनऊ। यूपी के लखनऊ कोर्ट परिसर में संजीव माहेश्वरी हत्याकांड में घायल डेढ़ वर्षीय बच्ची लक्ष्मी उर्फ लाडो को देखने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रामा सेंटर पहुंचे। सीएम ने बच्ची को चॉकलेट भी दी। योगी ने हत्याकांड में घायल बच्ची के साथ साथ दोनों सुरक्षाकर्मियों से भी मिले। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी के इलाज की जानकारी डाॅक्टरों से ली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायल लक्ष्मी का हाल जानने के लिए खुद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने लक्ष्मी के परिवार से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने बच्ची के सर पर हाथ फेरा और जाते-जाते उसे चॉकलेट भी दिया। उनके साथ डीजीपी, एडीजी जोन और लखनऊ के जिलाधिकारी भी मौजूद थे। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती अन्य मरीजों से भी योगी ने मुलाकात की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संदीप तिवारी के अनुसार लड़की और पुलिस कांस्टेबल की हालत स्थिर है। लड़की ऑक्सीजन सपोर्ट पर है और उसकी हालत स्थिर है। अगले 5-6 घंटों में, हम उसके शरीर में फंसी गोली को बाहर निकालने के लिए उसका ऑपरेशन करेंगे। लड़की का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
दरअसल, संजीव जीवा की बुधवार को कोर्ट में पेशी थी। इस दौरान परिसर में बहुत से और लोग भी अपने मुकदमों के सिलसिले में आए थे। 18 महीने की लक्ष्मी की मां नीलम अपने ससुर के केस में पैरोकारी करने पहुंची थी। काफी देर तक इंतजार करते-करते बच्ची सो गई तो मां ने उसे फर्श पर लिटा दिया और वहीं बैठ गई। दोपहर करीब 4 बजे अचानक फायरिंग होने लगी। गोलियों की आवाज सुनकर नीलम अपनी बिटिया को गोद में लेकर वहां से भागी। इस दौरान लक्ष्मी को दायें सीने के पास गोली लग चुकी थी। हमले में पुलिसकर्मी कमलेश व लाल मोहम्मद भी घायल हो गए थे। दोनों के पैर में गोली लगी थी।
जौनपुर के विजय यादव ने की थी संजीव की हत्या
पुलिस ने कहा कि हमलावर की पहचान जौनपुर जिले के रहने वाले विजय यादव (24) के रूप में हुई है, जिसे कोर्ट रूम के बाहर शाम करीब 4 बजे गोली चलने के बाद मौके पर ही पकड़ लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमलावर ने वकील के वेश में कपड़े पहने थे और करीब छह गोलियां चलाईं।
सीएम ने किया तीन सदस्यीय एसआईटी का गठन
आरोपी को वकीलों ने पीटा और अस्पताल में उसका इलाज भी चल रहा है और उसकी हालत भी स्थिर बताई गई है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
अदालत परिसर में हुई थी संजीव माहेश्वरी की हत्या
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (48) को सुनवाई के लिए अदालत लाए जाने पर हमलावर ने गोली चला दी। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली जीवा पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे। इनमें भाजपा विधायक कृष्णानंद राय और राज्य के पूर्व मंत्री ब्रह्म दत्ता द्विवेदी की हत्या के साथ-साथ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश जैसे आरोपों से जुड़े 22 अन्य मामले शामिल हैं।
Discussion about this post