प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए किफायती दरों पर आशियाने बनाए जाने का सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट लगभग बनकर तैयार हो गया है। शनिवार को लॉटरी निकालने से संबंधित विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा।
संगम नगरी प्रयागराज के पॉश इलाके लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई 1731 वर्ग मीटर जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 76 फ्लैट बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के 76 फ्लैट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई तक थी। आवेदन के बाद एक फ्लैट पर 80 दावेदारी सामने आए हैं। ऐसे में अपने घर का सपना किसका साकार होगा, यह पीडीए की लॉटरी निकालने के बाद ही साफ हो सकेगा।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत सिंह का कहना है कि एक फ्लैट लगभग 41 वर्ग मीटर में बनकर तैयार हुआ है, जिसमें 2 कमरे, किचन और टॉयलेट बना है। उनके मुताबिक प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का यह पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जो कि किसी माफिया के कब्जे से सरकारी जमीन को मुक्त कराकर गरीबों के लिए आशियाना बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों किया था।
सचिव के मुताबिक लॉटरी के माध्यम से चयनित आवंटी को सिर्फ साढ़े तीन लाख रुपये देने होंगे, जबकि इन फ्लैटों पर डेढ़ लाख की सब्सिडी केंद्र सरकार और एक लाख की सब्सिडी राज्य सरकार वहन करेगी। इसके अलावा भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस बिल्डिंग में कई काम कराए हैं। इस बिल्डिंग में 76 परिवारों के रहने के लिए पूरा इंतजाम रहेगा। यह बिल्डिंग पूरी तरह से ग्रीन बिल्डिंग होगी। लोगों के लिए कॉमन हाल और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
Discussion about this post