ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में फर्जी मार्कशीट लगाकर सरकारी नौकरी पाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। प्राइमरी स्कूल में 12वीं की फर्जी मार्कशीट लगाकर 26 साल तक टीचर की नौकरी की। फिलहाल युवक को शिक्षक पद से हटा दिया गया है। इसके साथ ही इस युवक पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये पूरा मामला जारचा क्षेत्र में स्थित पताड़ी गांव का है। यहां के रहने वाले जोगिंदर कुमार ने साल वर्ष 1997 में सरकारी शिक्षक की नौकरी प्राप्त की थी। भर्ती के दौरान, जोगिंदर ने जो डाॅक्यूमेंट्स पेश किए थे, उनमें कक्षा 12वीं की मार्कशीट फर्जी थी। हालांकि, यह अंकतालिका फेक है, इसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। बतौर सरकारी शिक्षक नौकरी करते हुए उसे 26 साल बीत गए हैं।
ऐसा हुआ खुलासा
हाल ही में यह मामला तब खुला, जब नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी दादरी को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना स्थित पताड़ी गांव के प्राइमरी सरकारी स्कूल में जोगिंदर कुमार नाम के अध्यापक ने अपनी फर्जी मार्कशीट बनाकर नौकरी प्राप्त की थी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद पूरा मामले का खुलासा हुआ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी
इस मामले में जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहा है कि फर्जी टीचर का खुलासा हुआ है । उन्होंने बताया कि फर्जी मार्कशीट से टीचर की नौकरी पाने वाले युवक को दंड के रूप में अपने 26 साल के नौकरी के कार्यकाल में जितना भी वेतन मिला है, वह सब लौटाना होगा।
Discussion about this post