लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बीबीडी में आयोजित खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उ्दघाटन कार्यक्रम में पहुंचे मशहूर सिंगर आए कैलाश खेर मैनजमेंट टीम पर भड़क गए। कैलाश खेर आगे कहते हैं कि सोचिए एक स्टार को इतनी तकलीफ हुई। खिलाड़ियों को कितना सहना पड़ा होगा।
कैलाश खेर ने तीखे अंदाज में कहा, ‘होशियारी दिखा रहे हो, तमीज सीखो एक घंटा हमको इंतजार कराया,क्या है यह खेलो इंडिया? ऐसे होता है काम तो आता नहीं।’ उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया तब है, जब हम खुश होंगे, घरवाले खुश होंगे तो बाहर वाले खुश होंगे। कैलाश खेर का गुस्सा देखकर सभी वहां दंग रह गए। हालांकि कैलाश खेर ने अपने गुस्से को साइड किया और फिर कार्यक्रम में स्टेज पर पहुंच गए। उन्होंने कई गाने गाए। इस दौरान यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल को साथ में नचाया। कैलाश खेर ने इस पर ट्वीट भी किया और लिखा, ‘धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए, दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है।’
धन्यवाद हमारे पीएम @narendramodi जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए. दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है,
खेलों भारत @kheloindia के कुछ अविस्मरणीय पलों में महत्वपूर्ण रेखांकित ऐतिहासिक पल॥
जब हमारे निवेदन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव… pic.twitter.com/PCWHRiufPh— Kailash Kher (@Kailashkher) May 25, 2023
पीएम मोदी ने गांव-गांव तक पहुंचाया खेल
इससे पहले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में देश भर से आए हुए खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए मेजबान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि ये खिलाड़ी भारत की नई ऊर्जा का प्रतिबिंब हैं। आदित्यनाथ ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल के तृतीय संस्करण की मेजबानी का जिम्मा दिए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया खेलो का कार्यक्रम हो या फिट इंडिया मूवमेंट का, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता हो या खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल का आयोजन, खेलों की गतिविधियां गांव-गांव तक पहुंची हैं।
पदक पाने वालों मिलेगी नौकरी
सीएम योगी ने कहा कि हर युवा और हर उम्र का व्यक्ति इन गतिविधियों के साथ जुड़कर गौरव की अनुभूति करता है। स्वस्थ रहकर एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में वह योगदान देता ही है, साथ ही एक समृद्ध भारत के आपके संकल्प के साथ जुड़ने का कार्य भी करता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने अपने खिलाड़ियों को प्रदेश शासन की सेवाओं में नियुक्ति के लिए दो प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी की है और बहुत जल्द ओलंपिक, एशियाड, राष्ट्रमंडल और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जिन खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त किए हैं, उन्हें प्रदेश सरकार की विभिन्न सेवाओं में अवसर प्राप्त होने वाला है। इस मौके पर भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण और खेल एवं युवा मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।
Discussion about this post