गुवाहाटी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मणिपुर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि वह जल्द ही वहां तीन दिन का दौरा करेंगे। उन्होंने वादा किया कि समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
असम में एक कार्यक्रम में बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि अलग-अलग ग्रुप से चर्चा की शांति स्थापित कर सकती है। शाह ने कहा कि मैं जल्द ही मणिपुर जाऊंगा और वहां तीन दिन तक रहूंगा। लेकिन इससे पहले दोनों गुटों को भरोसा रखना होगा, संदेह को खत्म करना होगा, प्रदेश में शांति को स्थापित करना होगा। अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जो भी इस हिंसा में पीड़िता है उसके साथ न्याय हो। लेकिन लोगों को शांति स्थापित करने के लिए बातचीत करनी होगी। पिछले 6 साल में प्रदेश में कोई बंद नहीं हुआ, लोगों को फिर से शांति बहाली के लिए काम करना होगा।
गौर करने वाली बात है कि मणिपुर में इस महीने की शुरुआत में भड़की हिंसा में 75 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 30 हजार लोग बेघर हो गए थे। बुधवार को यहां एक बार फिर से हिंसा भड़क गई, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई और प्रदेश सरकार के मंत्री के घर पर उपद्रवियों ने धावा बोल दिया।
कैसे भड़की हिंसा
3 मई को मैतेई समुदाय की ST मांग के खिलाफ ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर की तरफ से निकाले गए एकता मार्च के बाद हिंसा भड़क गई थी। खास बात है कि उस दौरान राज्य का कुकी बहुल इलाकों में भी मणिपुर सरकार के खिलाफ तनाव बढ़ रहा था। आंकड़े बताते हैं कि हिंसा में कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई है।
Discussion about this post