गाजियाबाद। थाना बेव सिटी क्षेत्र के लाल कूंआ मंगल कॉलोनी में मकान की रेलिंग में बिजली का करंट लगने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। दो लोगों की मौत से परिवार में चीख पुकार मच गई।
ACP रवि शंकर सिंह ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह करीब 11 बजे वेव सिटी थाना क्षेत्र के शंकर विहार स्थित मंगल कॉलोनी में हुआ। यहां रहने वाली 32 वर्षीय रंजू अपनी एक साल की बेटी के साथ घर की छत पर खड़ी थी। रंजू के हाथ में एक सरिया था, जो उसने गली की तरफ झुका रखा था। वहां से हाईटेंशन लाइन का तार निकल रहा था। ये सरिया उस तार से टच हो गया। इससे रंजू करंट की चपेट में आ गई। रंजू जिस लोहे की ग्रिल के सहारे खड़ी थी, उसमें भी करंट दौड़ गया। इस ग्रिल को रंजू की मासूम बेटी पकड़ी हुई थी, वो भी करंट की चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर मौत हो गई।
आसपास के लोग तुरंत छत पर पहुंचे। वहां से उन्हें निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसीपी ने बताया कि इस मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।