लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के बाद तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रदेश सरकार ने कई आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है। आईपीएस जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार को एसएसआईटी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
प्रशांत कुमार विशेष पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। उनके पास पहले से ही कानून व्यवस्था, अपराध व ईओडब्ल्यू की जिम्मेदारी है। वहीं 1990 बैच की रेणुका मिश्रा का पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण के पद तबादला किया गया है, वो मौजूदा समय में पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी की जिम्मेदारी संभाल रही थी। तनुज श्रीवास्तव पुलिस महानिदेशक रूल्स एवं मैनुअल की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही विशेष जांच (चंद्र प्रकाश के 30 जून के रिटायरमेंट के उपरांत) अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। डॉ. संजय एम तरडे महानिदेशक टेलीकॉम का कार्यभार देंखेंगे।
इसके साथ ही 1992 बैच के दीपेश जुनेजा को अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन बनाया गया है। वही सुनील कुमार गुप्ता को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण का पदभार सौंपा गया है। नीरा रावत को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनाई गई है। आशुतोष पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक एसएसआईटी यूपी, जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे को जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं अनुपम कुलश्रेष्ठ को अपर पुलिस महानिदेशक ट्रैफिक के साथ-साथ 1090 का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही एस के भगत को अपर पुलिस महानिदेशक भवन एवं कल्याण यूपी की जिम्मेदारी दी गई है। अमित चंद्रा को अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद बनाया गया है इसके साथ ही अमित चंद्रा को डॉ. बी आर अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।