नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 71000 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। अलग-अलग पदों पर नियुक्त हुए लोगों को पीएम मोदी ने पत्र सौंपा। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रोजगार मेले का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की हर योजना, हर नीति युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है। पिछले 9 वर्षों में भारत सरकार ने पूंजीगत व्यय पर करीब 34 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश में विकास की रफ्तार काफी धीमी थी।
पीएम ने कहा कि इस साल के बजट में भी कैपएक्स के लिए 10 लाख करोड़ रुपए तय किए गए हैं। इस राशि से देश में नए हाईवे बने हैं, नए एयरपोर्ट, नए रेल रूट आदि बने हैं। ऐसे आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से देश में लाखों रोजगार बने हैं। पीएम ने कहा कि 2014 से पहले हमारे देश में हर महीने सिर्फ 600 मीटर नई मेट्रो रेलवे लाइन बिछाई जा रही थी, आज भारत में हर महीने 6 किलोमीटर मेट्रो लाइन बिछाई जा रही है। 2014 से पहले देश में चार लाख किलोमीटर ग्रामीण सड़क थी आज 7.25 लाख किलोमीटर हो गई है। उन्होंने कहा पहले देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे, लेकिन अब यह संख्या 150 के आसपास पहुंच रही है। बीते 9 वर्षों में देश में गरीबों के लिए जो 4 करोड़ घर बनाए गए हैं उसने भी रोजगार के अनेक नए अवसर बनाए हैं।
बता दें पीएम मोदी ने अक्टूबर 2022 में रोजगार मेला का पहला फेज लांच किया था। इसमें 2023 के आखिर तक 10 लाख भर्तियां करने का वादा किया है। अभी तक पीएम मोदी 2.9 नियुक्ति पत्र लोगों को वितरित कर चुके हैं। ऐसे में आज के कार्यक्रम के बाद यह संख्या बढ़कर 3.6 लाख तक पहुँच गयी है।
रोजगार मेला पीएम की एक खास पहल
गौरतलब है कि रोजगार मेला रोजगार देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक खास कदम है। केंद्र सरकार को उम्मीद है कि रोजगार मेला आगे रोजगार पैदा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह युवाओं को मजबूत बनाने के साथ ही राष्टीय विकास में भागीदारी के लिए मौके देगा। नए भर्ती किए गए लोगों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को ट्रेंड करने का मौका भी मिलेगा। यह विभिन्न सरकारी विभागों में नए नियुक्त लोगों के लिए एक ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स है।
Discussion about this post