गाजियाबाद। गाजियाबाद मेयर पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की सुनीता दयाल ने बड़ी जीत हासिल की है। सुनीता दयाल ने बसपा की उम्मीदवार निसारा खान को ढाई लाख से अधिक वोटों से हराया। सुनीता दयाल को कुल 350905 वोट मिले जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी निसारा खान को 63249 वोट मिले। इसके अलावा जीत निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाले पार्षदों की लिस्ट सामने आ गई है।
बता दें गाजियाबाद नगर निगम का इतिहास इस चुनाव को बीजेपी के लिए साख और विरोधियों के लिए चुनौती वाला था। जब से इस शहर के आगे नगर निगम जुड़ा है, तब से ही यहां भारतीय जनता पार्टी का मेयर उम्मीदवार विजयी परचम लहराता दिखा है। इस बार बागियों ने बीजेपी को थोड़ी मुश्किल जरूर बढ़ाई थी, हालांकि चुनाव के बाद जब मतगणना की गई तो भगवा पार्टी की सुनीता ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल कर ली।