जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के नाथद्वारा पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री मोदी ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। प्रधानमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं को उद्घाटन करने के बाद सिरोही के आबूरोड में बीजेपी की जनसभा को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाथद्वारा (राजसमंद) में कहा कि भारत सरकार, राज्य के विकास से देश के विकास के मंत्र पर विश्वास करती है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग जीवन में इतनी नकारात्मकता से भरे हैं। कुछ लोग उपदेश देते आटा पहले या डाटा पहले, सड़क पहले या सैटेलाइट पहले। उन्होंने कहा कि पहले ही हर घर से नल से जल आने लगता तो आज जल जीवन मिशन नहीं शुरू करना पड़ता। नकारात्मकता से भरे लोगों में न दूरदृष्टि होती है न ही राजनीति लाभ से ऊपर उठकर सोच पाते हैं। भारत सरकार आज गांवों तक सड़क पहुंचाने के साथ ही, शहरों को भी आधुनिक राजमार्गों से जोड़ने में जुटी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना साल 2000 में अटलजी की सरकार ने शुरू की। 2014 तक 3.80 लाख किलोमीटर सड़के बनाई गई। 2014 में हमने संकल्प लिया कि हर गांव में पक्की सड़के पहुंचाकर रहेंगे। पिछले 9 साल में 3.5 लाख किलोमीटर नई सड़कें गांवों में बनाई। इनमें से 70 हजार किलोमीटर से अधिक राजस्थान में बनी हैं।
पीएम मोदी ने भगवान श्रीनाथजी को नमन के साथ अपना भाषण शुरू किया। इसके बाद मंच पर मौजूद राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं का जिक्र करते हुए राजस्थान के भाई और बहनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धी के लिए श्रीनाथजी से आशीर्वाद मांगा है। प्रधानमंत्री 5500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं में शामिल प्रमुख योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा भारत सरकार की इन योजनाओं ने अर्थव्यवस्था को नई गति दी है।
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कुछ लोग जीवन में इतीन नकारात्मकता से भरे हैं। कुछ लोग उपदेश देते आटा पहले या डाटा पहले, सड़क पहले या सैटेलाइट पहले। उन्होंने कहा कि पहले ही हर घर से नल से जल आने लगता तो आज जल जीवन मिशन नहीं शुरू करना पड़ता। नकारात्मकता से भरे लोगों में न दूरदृष्टि होती है न ही राजनीति लाभ से ऊपर उठकर सोच पाते हैं। पानी के लिए समाज में काम करने वाले लाखा बंजारा का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, आज हालत ये है कि आज ‘लाखा बंजारा’ चुनाव में खड़ा हो जाए तो ये नकारात्मक ऊर्जा वाले लो उसे भी हराने मैदान में आएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा, जो लोग वोट को ध्यान में रख कर सब कुछ करते हैं, वे लोग देश को ध्यान में रखते हुए योजनाएं नहीं बना सकते। उन्होंने सड़कों के विकास की बात करते हुए कहा अब कल्पना करिए यही काम पहले ही हो गया होता तो गांव में रहने वालों को कितनी आसानी हो गई होती। पीएम ने बताया राजस्थान में भारत सरकार की ओर से गांवों तक सड़कें पहुंचाने के साथ ही शहरों को जोड़ने के लिए हाइवे निर्माण में जुटी है। डबल स्पीड से काम किया जा रहा है। इसका लाभ राजस्थान के अनेक जिलों को मिला है।
सीएम अशोक गहलोत ने किया पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी का स्वागत करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “मैं पीएम मोदी का स्वागत करता हूं। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री आज राष्ट्रीय राजमार्ग और रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। राजस्थान में अच्छे काम हुए हैं, राजस्थान में सड़कें अच्छी हैं। पहले हम गुजरात से मुकाबला करते थे और महसूस करते थे कि हम पिछड़ रहे हैं लेकिन अब हम आगे बढ़ गए हैं।”
विपक्ष का सम्मान किया जाना चाहिए
सीएम गहलोत ने कहा कि मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार के सुशासन के कारण राजस्थान आर्थिक विकास के मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। हमारे राज्य की पेंडिंग मांगों को लेकर मैं पीएम मोदी को पत्र लिखता रहता हूं और लिखता रहूंगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का भी सम्मान होना चाहिए। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, “लोकतंत्र में कोई दुश्मनी नहीं है। यह विचारधारा की लड़ाई है। देश में लोगों के बीच शांति और सद्भाव होना चाहिए। हिंसा विकास को रोकती है। विपक्ष के बिना सरकार नहीं होती इसलिए विपक्ष का सम्मान किया जाना चाहिए।”
Discussion about this post