इमरान की गिरफ्तारी से पाकिस्तान में बवाल, पीएम और सेना कमांडर का घर फूंका, स्कूल-कॉलेज-इंटरनेट बंद

इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद से पूरे पाकिस्तान में बवाल मच गया है। कई शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं। प्रदर्शकारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के घर में आग लगा दी। इतना ही नहीं सेना मुख्यालय और कोर कमांडर के घर में घुसकर भी जमकर तोड़फोड़ की गई है। स्कूल-कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। इंटरनेट को भी बैन कर दिया गया है।

पाकिस्तान में मंगलवार को शाम से शुरू हुआ हंगामा रातभर जारी रहा। प्रमुख सैन्य इमारतों पर कब्जा करके बैठे इमरान समर्थकों को बाहर निकालने के लिए सेना ने अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी। देश के कई हिस्सों में बड़े पैमाने पर हिंसा, आगजनी, झड़प और दंगे हुए। भीड़ ने लाहौर में सेना के मर्दन कैंट कोर कमांडर के आवास पर हमला बोल दिया और घर को तहस-नहस कर दिया। इमरान खान के समर्थकों और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कराची, लाहौर, चारसड्डा और कई अन्य शहरों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया और पुलिस वाहनों को आग लगा दी है। खान की पार्टी पीटीआई ने उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ “पाकिस्तान बंद” का आह्वान किया है। पीटीआई ने ट्विटर पर लिखा, “पाकिस्तान के लोगों यह आपका समय है। खान हमेशा आपके लिए खड़े रहे हैं, अब उनके लिए खड़े होने का समय है।”

सेना के स्मारकों को किया तहस-नहस
सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में पत्रकार कोर कमांडर के घर के बाहर से रिपोर्टिंग करता नजर आ रहा है जिसे दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया। भीड़ ने कोर कमांडर के घर का सामान भी लूट लिया और एक मोर को भी अपने साथ लिए गए। इमरान समर्थकों ने पाकिस्तानी सैनिकों के कई स्मारक तोड़ दिए और जला दिए हैं। भीड़ ने सरगोधा कैंट में पाकिस्तानी सेना के स्मारक को बर्बाद कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सत्तारूढ़ पार्टी पीएमएल-एन के सेंट्रल ऑफिस को भी आग लगा दी।

शहबाज शरीफ का घर जलाया
खबर है कि बीती रात इमरान खान के समर्थकों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया। सनद रहे कि शहबाज चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज नहीं हुए हैं। बल्कि पिछले साल अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से इमरान को सत्ता से बेदखल कर वह प्रधानमंत्री बने थे। प्रदर्शनकारियों ने एक कार शोरूम, मेट्रो स्टेशन और चेकपॉइंट को आग लगा दी और एक बैंक को लूट लिया।

पाकिस्तान में और बिगड़ सकते हैं हालात
पाकिस्तान में बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है। वहां अगले 48 घंटे काफी अहम माने जा रहे हैं। मार्शल लॉ को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। इमरान विरोधी सैन्य अफसरों के घरों पर हमला हो सकता है। पाकिस्तान की सेना ने सख्ती की तो हालात और बिगड़ सकते हैं। इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई के महासचिव असद उमर ने ट्वीट कर कहा कि पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति आगे की प्लानिंग तय करेगी कि क्या करना है और क्या नहीं। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी की वैधता पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी के 15 मिनट के भीतर आंतरिक मंत्री सचिव और इस्लामाबाद पुलिस प्रमुख को अदालत में पेश होने का आदेश दिया। पाकिस्तान की आंतरिग मंत्री राणा सनाउल्लाह खान ने कहा है कि मामले में कई नोटिस जारी होने के बाद इमरान अदालत में पेश नहीं हुए। एनएबी ने उन्हें देश के खजाने को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके साथ कोई बदसलूकी नहीं की गई है।

अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तारी हुई
इमरान खान (Imran Khan) को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के बाहर से हिरासत में लिया गया था, जहां वह कई मामलों में जमानत लेने गए थे। इमरान खान इस मामले में कुछ सफाई दे पाते कि जबरन पाक रेंजर्स ने उन्हें धक्का देकर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वह घायल भी हो गए। इस मामले में उनकी पत्नी भी शामिल हैं।

क्या है अल-कादिर ट्रस्ट केस?
यह एक यूनिवर्सिटी से जुड़ा मामला है। इसमें आरोप है कि इमरान खान बतौर प्रधानमंत्री एक विश्वविद्यालय को गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपये की जमीन मुहैया कराई थी। इसका खुलासा पाकिस्तान के सबसे अमीर शख्सियत मलिक रियाज ने किया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि इमरान खान और उनकी पत्नी ने उनकी गिरफ्तारी के नाम पर धमकाकर अरबों रुपये की जमीन अपने नाम करा ली। बाद में रियाज और उनकी बेटी का ऑडियो भी लीक हुआ था। इसमें इमरान की पत्नी बुशरा बीबी की ओर से पांच कैरेट के हीरे की अंगूठी मांगे जाने की बात सामने आई थी।

हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर उठाया सवाल
अदालत में पेशी से पहले इमरान खान की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने सवाल उठाया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में इस्मालाबाद पुलिस चीफ को तलब किया है। उन्होंने 15 मिनट में सभी को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग पेश नहीं होते तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बुलाएंगे। आप यह बताएं कि इमरान खान को किस मामले में और क्यों गिरफ्तार किया गया।

इमरान खान की गिरफ्तारी पर आया व्हाइट हाउस का बयान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका का एक राजनीतिक उम्मीदवार या पार्टी पर कोई रुख नहीं है। उन्होंने कहा कि हम दुनिया भर में लोकतांत्रिक सिद्धांतों और कानून के शासन के लिए सम्मान का आह्वान करते हैं।

इमरान खान की गिरफ्तारी पर यूएन ने जाहिर की चिंता
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में अदालत परिसर से गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को पाकिस्तान में सभी राजनीतिक हस्तियों के साथ उचित व्यवहार सुनिश्चित करने और उचित प्रक्रिया का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक ने कहा कि हम इस पूरे मामले अपनी नजर बनाए हुए हैं।

Exit mobile version