गाजियाबाद। कविनगर थाना क्षेत्र के एनएच-9 स्थित महागुनपुरम में रविवार को लिफ्ट में जा रही छात्रा को दो युवकों के चाकू दिखाकर डारने का वीडियो सामने आया है। इस घटना के बाद से बच्ची दहशत में आ जाती है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपितों का शांतिभंग की धारा में चालान किया है।
महागुनपुरम सोसायटी की छठी मंजिल के फ्लैट नंबर-617 में रहने वाले राज तेवतिया की 12 साल की बेटी कृष्ठि आठवीं कक्षा की छात्रा है। वह रविवार को सोसाइटी में ही दूध लेने जा रही थी। जब वह लिफ्ट से छठी मंजिल से चौथी मंजिल पर पहुंची तो लिफ्ट में चौथी मंजिल पर रहने वाले दो युवक बीटेक छात्र राजन मौर्य और शारिफ अहमद लिफ्ट में घुसे। एक युवक के हाथ में छोटा चाकू था, जो उन्होंने छात्रा को दिखा दिया। इससे छात्रा बुरी तरह से डर गई। दोनों युवक ग्राउंड फ्लोर पर उतर गए और छात्रा डर के मारे वापस अपने फ्लैट पर पहुंची और स्वजन को घटना के बारे में बताया। इसके बाद स्वजन ने मेंटीनेंस के स्टाफ से शिकायत की और दोनों युवकों को पकड़ लिया गया।
फ्लैट में रहते हैं दोनों आरोपी
सोमवार को सोसाइटी में रेजिडेंट्स की एक मीटिंग हुई। इसमें घटना की निंदा की गई। इस बात पर भी चर्चा हुई कि ऐसा कृत्य करने वालों को सोसाइटी में नहीं रहने देना चाहिए। पता चला है कि दोनों लड़के यहां किराए के फ्लैट में रहते हैं। इसलिए फ्लैट खाली कराने पर भी चर्चा हुई है।
छात्रा के पिता ने पुलिस से मामले में शिकायत नहीं की है। छात्रा के पिता राज तेवतिया का कहना है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी लेकिन आरोपितों ने उनसे माफी मांगी और इस हरकत को मजाक बताया। इसके बाद पीड़ित ने उन्हें माफ करते हुए और उनका भविष्य देखते हुए शिकायत वापस ले ली।
पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों आरोपितों का शांतिभंग की धारा में चालान किया है। पुलिस का कहना है कि हमने लिफ्ट की CCTV फुटेज देखी है। इसमें दोनों लड़कों का इंटेंशन धमकाने जैसा नहीं दिख रहा। ऐसा लग रहा है, जैसे दोनों लड़कों ने हंसी-मजाक में बच्ची को चाकू दिखा दिया हो। चाकू दिखाने के बाद एक लड़का हंसते हुए दिख भी रहा है।
Discussion about this post