काठमांडू। नेपाल पुलिस ने अवैध तरीके से नेपाली नागरिकता हासिल करने के दावे के साथ 3 महिलाओं समेत 10 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपों के मुताबिक इन भारतीयों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नेपाली नागरिकता हासिल की।
एक रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल की काठमांडू वैली क्राइम इंवेस्टिगेशन ऑफिस की टीम ने 10 भारतीयों को पकड़ा है। ये सभी बिहार के निवासी बताए गए हैं। डिप्टी सुप्रिटेंडेंट ऑफ पुलिस रविंद्र रेगमी के मुताबिक इन सभी को शनिवार को काठमांडू के विभिन्न हिस्सों से पकड़ा गया है। काठमांडू पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों की पहचान एक प्रेस कांफ्रेंस में उजागर की है। रेगमी ने कहा है कि इन भारतीय नागरिकों ने अलग-अलग तारीखों पर नेपाल के रूपनदेही, बारा और परसा जिला प्रशासनिक कार्यालयों से फर्जी दस्तावेज के आधार पर नेपाली नागरिकता सर्टिफिकेट हासिल किया है।
तीन महीने से चल रही थी जांच
काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, वह लंबे समय से नेपाल में रह रहे हैं। उनमें से कुछ तो 2006 से ही रह रहे हैं। वहीं माईरिपब्लिका अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया है कि यह गिरफ्तारियां तीन महीने लंबी चली जांच के बाद की गई है।
सारे लोग मिठाई कारोबार से जुड़े हैं
रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों को अवैध तरीके से नेपाली नागरिकता प्राप्त करने के आरोप में पकड़ा गया है, वह मिठाई बनाने के कारोबार से जुड़े हैं और नेपाल में ही मिठाई की दुकानें चलाते हैं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार लोगों के पास से नेपाली सिटीजनशिप सर्टिफिकेट, मतदाता पहचान पत्र, भारतीय पासपोर्ट और आधार कार्ड भी जब्त किए गए हैं।
Discussion about this post