गाजियाबाद। गाजियाबाद में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार आज मंगलवार शाम थम जाएगा। इसके लिए जहां राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है तो वहीं चुनाव प्रेक्षकों ने भी कमान संभाल ली है। वह चुनाव की सभी तैयारियों पर निगाह रखेंगे।
जनपद में नौ निकायों के लिए 11 मई को मतदान किया जाना है। नगर निगम के महापौर और बाकी निकायों के अध्यक्ष पदों के लिए 107 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, नगर निगम के पार्षद व अन्य निकायों के सभासदों के लिए कुल 1730 उम्मीदवार मैदान में है। मतदान शुरू होने से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। प्रत्याशी बिना किसी शोर शराबे के घर-घर जाकर वोट मांग सकेंगे। इस दौरान किसी प्रकार की चुनावी सभा नहीं हो सकेगी। प्रत्याशी रैली के रूप में क्षेत्र में नहीं घूम सकेंगे। घर-घर वोट मांगते समय प्रत्याशी के साथ लोगों की भीड़ नहीं होगी।
पोस्टर बैनर हटाए जाएंगे।
शाम छह बजे के बाद सार्वजनिक स्थालों, बिजली, टेलीफोन के खंभो पर लगे फ्लैक्स उतारे जाएंगे। यदि किसी प्रत्याशी से किसी सरकारी संपत्ति की दीवार पर अपने विज्ञापन करा दिया है तो उसके हटाया जाएगा। जिन प्रत्याशियों के पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स या फिर वाल पेंटिंग मिली उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग कराएं
दूसरे चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग कराएं। वह सोमवार को आईजी कानून एवं व्यवस्था डा. संजीव गुप्ता के बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी भी पोलिंग बूथ की निर्धारित सीमा के भीतर कतई प्रवेश न करे। मतदाता को स्वतंत्र रूप से मतदान करने का अवसर प्रदान किया जाए। लापरवाही पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी केंद्रों पर तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त भी यदि जरूरत पड़े पुलिस बल तैनात करें।
Discussion about this post