गाजियाबाद। निकाय चुनाव की आचार संहिता के बीच शराब खपाना कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने शराब की 51 पेटी बरामद की हैं। छापेमारी के दौरान पार्षद प्रत्याशी व उसका भाई फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
नगर कोतवाली के वार्ड नंबर 12 किराना मंडी से पार्षद पद के लिए कांग्रेस ने प्रवीण कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है। पुलिस ने किराना मंडी में छापेमारी की तो पार्षद के घर के सामने खाली पड़े एक मकान से हरियाणा की शराब की 51 पेटी बरामद हुई। एसीपी कोतवाली सुजीत कुमार राय ने बताया कि प्रत्याशी प्रवीण कुमार व उसके भाई मोनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसीपी ने बताया कि रविवार रात शराब की खेप हरियाणा से यहां लाई गई थी। इसकी कीमत करीबन तीन लाख 70 हजार है।