गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव में नगर निगम वार्ड 29 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के हार्ट अटैक से मौत हो गयी। उनकी मौत से परिवार सदमे में हैं। निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्दलीय प्रत्याशी के निधन पर मतदान स्थगित नहीं होता है।
रविवार को कृष्णाविहार कुटी निवासी अरुण प्रजापति की हृदयाघात से मौत हो गई। वह वार्ड 29 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। उनके आकस्मिक निधन से समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिपिन कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अमान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों, तत्कालिक और निर्दलीय प्रत्याशियों की मृत्यु पर मतदान स्थगित नहीं किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही पूर्ण कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड 29 में मतदान समय पर होगा।