कानपुर। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर है और सभी राजनीतिक दल जहां एक और वोटरों को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का पर लगा रहे हैं, तो वहीं मेयर पद के प्रत्याशियों के अलावा सभासद पद के प्रत्याशी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच कानपुर में निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को लिखा लेटर वायरल हुआ है। जिसमें उसने EC से रशियन लड़कियों का डांस और लोगों को शराब पिलाने की भी अनुमति मांगी।
काकादेव आंबेडकर नगर वार्ड-30 के निर्दलीय प्रत्याशी के नाम से प्रसारित पत्र में लिखा है कि वह मतदाताओं के लिए रसियन डांस कराने और शराब परोसने की अनुमति चाहते हैं।रिटर्निंग अफसर को संबोधित पत्र एक मई को लिखा गया है। इसमें प्रत्याशी के हस्ताक्षर भी हैं। हालांकि, अफसर संज्ञान लेते इससे पहले ही प्रत्याशी प्रार्थना पत्र लेकर रिटर्निंग अधिकारी के पास पहुंच गए और कहा कि मेरी छवि धूमिल करने के लिए उनके हस्ताक्षर को कापी पेस्ट कर पत्र प्रसारित किया है।
उन्होंने ऐसा कोई पत्र रिटर्निंग अधिकारी को नहीं दिया है। इस मामले को देखते हुए कानपुर के स्वरूपनगर एसीपी बृज नारायण सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लेटर की जांच कराई जा रही है। मामला संज्ञान में लिया गया है।
Discussion about this post