गाजियाबाद। नंदग्राम थाना पुलिस ने ऑनलाइन सामान को चोरी करने वाले 2 डिलीवरी बॉय समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पहले फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करके सामान मंगवाते था। डिलीवरी आते ही ऑर्डर कैंसिल करके बॉक्स से सामान निकालकर उसमें उतने ही वजन का कुछ और सामान भरकर वापस कर देते थे।
नंदग्राम ACP रवि कुमार सिंह ने बताया कि नंदग्राम थाना क्षेत्र में मेरठ रोड सद्दीकनगर पर NTEX ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है। ये कंपनी फ्लिपकार्ट के लिए शिपमेंट डिलीवरी का काम करती है। इस कंपनी के प्रतिनिधि ने 24 अप्रैल 2023 को डिलीवरी बॉय के द्वारा कुछ पैकेट्स का सामान चुराने की एप्लीकेशन थाने पर दी। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मुरादनगर क्षेत्र के दीपक, सुमित, अजय और हिमांशु के रूप में हुई है।
सामान को आधे रेट पर बेच देते थे आरोपी
सुमित और अजय फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय हैं। ये चारों आरोपी खुद फर्जी कस्टमर बनकर फ्लिपकार्ट से कीमती सामान ऑर्डर करते थे। जब ऑर्डर आता था तो यही दोनों डिलीवरी बॉय उसे ट्रांसपोर्ट कंपनी से प्राप्त करते थे। इसके बाद ऑर्डर कैंसिल कर देते थे। उससे पहले ही वे बॉक्स की पैकिंग खोलकर उसमें से सारा सामान निकाल लेते थे और उतने ही वजन का कुछ अन्य सामान रख देते थे। सुमित और अजय इस बॉक्स को फिर से पहले की तरह पैक कर देते थे, जिससे किसी को शक न हो।
7 मोबाइल, स्मार्ट वॉच बरामद
आरोपियों ने बताया कि मोबाइल फोन, जूते, घड़ी जैसे कीमती सामान को वे सस्ते रेट पर बेचते थे। आरोपियों से दो आईफोन सहित सात मोबाइल और एक स्मार्ट वॉच बरामद हुई है। आरोपियों ने इस तरह कई बार बॉक्स से कीमती सामान चुराकर बेचने की बात कुबूली है।
राजनगर में उद्यमी के साथ हुई थी ठगी
कविनगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले राजनगर सेक्टर 11 में रहने वाले एक उद्यमी अनिल गुप्ता से 1510 रुपये की ठगी की थी। बाइक सवार दो युवक पार्सल लेकर उनके घर पहुंचे और पुत्रवधू के नाम पार्सल की बात कहकर पैसे ले लिए। बाद में पार्सल खोला गया तो उसमें एक मटमैला कपड़ा मिला। उद्योगपति ने इस मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। बाइक सवार दोनों युवक सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुए हैं। इस मामले को हमारा गाजियाबाद ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, साथ ही उद्यमी ने लोगों को जागरूक करने के लिए वाट्सएप ग्रुप पर मैसेज डाला दिया।
इस घटना के अगले ही दिन आरोपी युवक फिर से अनिल गुप्ता के पडोस में उत्कर्ष सिंह के घर पहुँच गए। उनकी बहन के नाम पर पार्सल बताते हुए 1350 रुपये की मांग की। उन्होंने बहन से बात की तो उन्होंने बताया कि कोई पार्सल आर्डर नहीं किया है। इसके बाद उन्होंने आरोपित की फोटो ली और उसे दबोचने का प्रयास किया। डर कर आरोपित मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया। मामले में पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसीपी का कहना है कि अभी आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर इनके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
Discussion about this post