स्पर्म डोनेट कर 600 बच्चों का पिता बना शख्स, अब कोर्ट ने लगाया बैन

एम्सटर्डम। नीदरलैंड्स में शुक्रवार को अदालत ने अजीबोगरीब फैसला सुनाया। एक व्यक्ति को आदेश दिया कि तुम अब बच्चे पैदा नहीं करोगे क्योंकि पूरी दुनिया में इस इंसान के 500 से 600 बच्चे हैं। साथ ही कहा कि अदालत के फैसले को नहीं माना तो आपको 1.10 लाख डॉलर यानी 89.89 लाख रुपए का जुर्माना देना होगा।

जोनाथन मीजर एक स्पर्म डोनर है। उनके सीमेन से दुनिया भर में 500 से 600 बच्चे पैदा हो चुके हैं। एक तरह से वो उन बच्चों के बायोलॉजिकल पिता है। जोनाथन मीजर के जीवन में सब सही चल रहा था लेकिन मामला तब बिगड़ा जब एक नागरिक संस्थान ने कोर्ट में केस दर्ज किया। केस में कहा गया कि मीजर के स्पर्म डोनेशन से पैदा हुए बच्चों की निजता का अधिकार खत्म हो रहा है क्योंकि अगर मीजर के स्पर्म से पैदा हुई लड़की और लड़के आपस में किसी रोमांटिक रिलेशनशिप में आए तो यह व्यभिचार की श्रेणी में आ जाएगा। यह इनसेस्ट या इनब्रीडिंग की प्रक्रिया होगी। जो पूरी मानवता के लिए खतरनाक है।

कोर्ट ने मीजर से कहा कि वो सभी क्लीनिक्स में लिखित में कहें कि अगर उनका सीमेन वहां है, तो उसे नष्ट कर दिया जाए सिर्फ उन स्पर्म्स को छोड़ा जाएगा, जिनके लिए कोई माता-पिता पहले से बुकिंग करा चुके हैं। अदालत ने कहा कि डच दिशानिर्देशों के तहत शुक्राणु दाताओं को 12 माताओं के साथ अधिकतम 25 बच्चे पैदा करने की अनुमति है। जोनाथन एम ने अपने दान के इतिहास के बारे में भावी माता-पिता से झूठ बोला। उसने कई डच फर्टिलिटी क्लीनिक और डेनमार्क के एक क्लिनिक के साथ-साथ विज्ञापनों और ऑनलाइन मंचों के माध्यम से कई अन्य लोगों को स्पर्म मुहैया कराया, जिनसे वह जुड़ा था।

स्पर्म डोनर के वकील ने अदालत में सुनवाई के दौरान कि वह उन माता-पिता की मदद करना चाहते हैं जो गर्भ धारण करने में असमर्थ थे। अदालत ने एक बयान में कहा कि दाता ने माता-पिता को राजी करने के लिए जानबूझकर इसके बारे में झूठ बोला। 41 वर्षीय स्पर्म डोनर जोनाथन एम ने कम से कम 13 क्लीनिकों में अपने शुक्राणु दान किए, जिनमें से 11 नीदरलैंड में स्थित हैं। याचिकाकर्ता महिला ने कहा कि अगर उसे यह सब पता होता कि स्पर्म डोनर पहले ही 500 से अधिक बच्चों का बाप बन चुका है तो उसे बिल्कुल नहीं चुनती।

2017 में ही लगा था बैन
जोनाथन पर 2017 में भी बैन लग चुका है। जब पता चला कि शख्स 100 से अधिक बच्चों का बाप बन चुका है तो उस पर 2017 में नीदरलैंड में फर्टिलिटी क्लीनिक को स्पर्म दान करने से बैन कर दिया गया था। लेकिन वह रुकने के बजाय विदेशों में और ऑनलाइन स्पर्म डोनेट करता रहा। नीदरलैंड अतीत में भी इस तरह के घोटालों से प्रभावित रहा है। 2019 में, एक डच प्रजनन चिकित्सक ने रोगियों की सहमति के बिना अपने स्वयं के स्पर्म का इस्तेमाल किया था और 49 बच्चों का पिता बना था।

Exit mobile version