इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक दुर्लभ बच्चा दो लिंग के साथ पैदा हुआ है। इस्लामाबाद में जन्मे एक बच्चे का दो लिंग है लेकिन इसके साथ ही उसके शरीर में एक अहम अंग भी नहीं है।
डेली मेल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी केस रिपोर्ट्स में पाकिस्तान के सर्जन्स की एक टीम द्वारा रिपोर्ट पब्लिश की गई है जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक बच्चा पैदा हुआ है जिसके 2 लिंग हैं। बच्चा दोनों लिंगों से पेशाब कर पा रहा है और वो पूरी तरह स्वस्थ है हालांकि, एक लिंग दूसरे से 1 सेंटीमीटर लंबा है।
बच्चे के शरीर में मलद्वार (Anus) नहीं है। जिसकी वजह से वह मल नहीं त्याग पा रहा था। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टरों ने कोलनोस्कोपी कर बच्चे के शरीर में एक होल बना दिया है, ताकि वो मल त्याग कर पाए। सर्जरी के दो दिन बाद तक बच्चे को अस्पताल में ही रखा गया था। फिर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
इस बच्चे का जन्म 36 हफ्तों बाद हुआ था। बच्चे के माता-पिता जन्म के बाद ही उसे अस्पताल लेकर गए थे। जिसके बाद उसे पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रेफर किया गया। बच्चे के परिवार में पहले ऐसा किसी के साथ भी नहीं हुआ है। हालांकि डॉक्टरों ने बच्चे के निजी अंगों की सर्जरी नहीं की है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के बच्चों के अस्पताल के सर्जनों ने इसका कारण बताए बिना कहा कि अतिरिक्त लिंग को हटाने के लिए कोई सर्जरी नहीं की गई थी।
मेडिकल टर्म में इसे डिफेलिया ( diphallia) कहते हैं। 6 मिलियन बच्चों के जन्मों में ये किसी एक बच्चे को ये प्रभावित करता है। अभी तक के मानव इतिहास और मेडिकल हिस्ट्री में ऐसे मामले अब तक सिर्फ 100 बार देखे गए हैं। पहली बार ऐसा बच्चा 1609 में पैदा हुआ था।
Discussion about this post