बीसीसीआई की ओर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला सात जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला 7 जून से इंग्लैंड के ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराते हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाइ किया था। ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ WTC Final के बाद ऐशज सीरीज भी खेलना है। बीसीसीआई की ओर से जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें सबसे बड़ा और अहम नाम अजिंक्य रहाणे का है। वैसे तो उन्हें टेस्ट स्पेशलिस्ट कहा जाता है, लेकिन खराब फार्म के कारण उनकी जगह चली गई थी, लेकिन अब करीब 17 महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है। इसका कारण आईपीएल 2023 है, जहां वे एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं। यहां पर वे विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं।
टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
ऑस्ट्रेलिया की टीम
दूसरी ओर, 19 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था। मिचेल मार्श की 4 वर्ष बाद ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी हुई है। टीम की कप्तानी पैट कमिंस के पास है, जबकि डेविड वॉर्नर भी टीम का हिस्सा हैं। स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ी भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए मोर्चा संभालेंगे।
विश्व टेस्ट चैपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, टोड मर्फी , मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिशेल मार्श
Discussion about this post