महापौर पद के लिए 12 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव में महापौर पद के लिए 12 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा। नामांकन के अंतिम दिन महापौर पद के लिए आठ उम्मीदवारों ने पर्चा भरा, चार प्रत्याशियों ने पूर्व में ही नामांकन कर दिया था।

नामांकन के आखिरी दिन कलक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। मुख्य गेट पर ही प्रत्याशी के समर्थकों को रोककर तय संख्या में ही प्रत्याशियों के साथ लोगों को नामांकन कक्ष तक जाने की अनुमति दी गई थी। भाजपा से सुनीता दयाल, कांग्रेस से पुष्पा रावत, सपा से पूनम यादव, बसपा से निसारा खान ने पर्चा भरा। इसके अलावा जनअधिकार पार्टी से पिंकी, एआईएमआईएम से शहनाज मलिक, निर्दलीय नीतू त्यागी और निर्दलीय बबीता डागर ने नामांकन किया। आम आदमी पार्टी से जानकी बिष्ट, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से सविता यादव, सुभाषवादी पार्टी से प्रिया गुप्ता और निर्दलीय नीरज त्यागी पहले ही पर्चा भर चुके हैं।

जिले में दूसरे चरण में 11 मई को निकाय चुनाव हैं, 13 मई को मतगणना कर नतीजे घोषित किए जाएंगे। निकाय चुनाव को लेकर 17 अप्रैल से नामांकन शुरू हुए थे। इससे पहले 27 अप्रैल को नाम वापसी होगी।

Exit mobile version