गाजियाबाद। इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित महागुन सोसाइटी की बाउंड्रीवॉल बुधवार को बाहर की तरफ गिर गई। इस दौरान करीब छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। अब मलबा हटाकर गाड़ियों को निकाला जा रहा है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, ये सभी गाड़ियां टैक्सी (कैब) थीं। कुछ गाड़ियां कस्टमर के इंतजार में खड़ी थीं तो कुछ के ड्राइवर इन्हें साइड में खड़ी करके किसी ढाबे पर खाना खा रहे थे। उसी वक्त ये हादसा हो गया। बाउंड्रीवॉल काफी लंबी और ऊंची थी जो एकसाथ भरभराकर सड़क की तरफ गिर गई। दीवार का कुंतलों मलबा इन गाड़ियों के ऊपर गिरा। चार गाड़ियां पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जबकि दो गाड़ियां मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं।
क्रेन से हटवाया जा रहा मलबा
हादसा होते ही वहां चींख-पुकार मच गई। किसी व्यक्ति ने खाना खा रहे सभी ड्राइवरों तक पहुंचकर उन्हें ये सूचना दी। जिसके बाद वे भागे-भागे मौके पर आए। इंदिरापुरम थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। दमकल विभाग की टीम भी है। क्रेन और अन्य तरीकों से मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Discussion about this post