गुवाहाटी। इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) प्रमुख श्रीनिवास बीवी पर असम इकाई की प्रमुख अंकिता दत्ता ने लिंगभेद और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को श्रीनिवास से हुए उत्पीड़न के बारे में बताया था लेकिन उनके(श्रीनिवास) खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इधर, श्रीनिवास ने अपने खिलाफ ‘असंसदीय और अपमानजनक’ शब्दों के इस्तेमाल करने को लेकर दत्ता को आपराधिक मानहानि का नोटिस भेजा है।
दत्ता ने कहा कि श्रीनिवास बी.वी. ने मुझे लगातार परेशान किया है और मेरे जेंडर के आधार पर भेदभाव किया है। मेरे संस्कार और शिक्षा मुझे अब और अनुमति नहीं देते हैं। नेतृत्व ने कई बार उनके सामने होने के बावजूद अनसुना कर दिया। अपने पोस्ट में राहुल गांधी को टैग करते हुए उन्होंने लिखा कि मुझे राहुल गांधी पर बहुत विश्वास था और श्रीनिवास के उत्पीड़न और मेरे प्रति अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल के बारे में उन्हें बताने के लिए मैं भारत जोड़ो के दौरान जम्मू गई थी। अभी अप्रैल है और अभी तक उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हुई है।
उन्होंने लिखा, ‘मैं एक महिला नेता हूं। अगर मैं ही ऐसे उत्पीड़न का सामना करूंगी, तो कैसे महिलाओं को कांग्रेस में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करूंगी।’ उन्होंने बताया कि महीनों तक उनके खिलाफ कार्रवाई का इंतजार करते हुए चुप रही, लेकिन अब तक इसमें किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने कहा, ‘मुझे राहुल गांधी में बहुत विश्वास था और उनके साथ भारत जोड़ो के दौरान जम्मू गई थी…।’
दत्ता ने लिखा, ‘श्रीनिवास को लगता है कि वह बहुत शक्तिशाली है और उसके ऊपर बड़े नेताओं का आशीर्वाद है कि वह संगठन में महिला को अपमानित कर सकता है।’ उन्होंने बताया कि उनका परिवार चार पीढ़ियों से कांग्रेस में है। दत्ता ने श्रीनिवास पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ उनकी मुलाकात की तस्वीरें वायरल करने के आरोप लगाए हैं।
BJP ने उठाया मुद्दा
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमिल मालवीय ने कहा, ‘डॉक्टर अंकिता दत्ता IYC के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास की तरफ से लिंगभेद के चलते उत्पीड़न के आरोप लगा रही हैं। वह कह रही हैं कि राहुल और प्रियंका गांधी तक पहुंचने पर भी कोई जांच समिति नहीं बनाई गई है। कांग्रेस में महिलाओं का उत्पीड़न जारी है।’ अंकिता कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे अंजन दत्ता की बेटी हैं।
Discussion about this post