प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में शनिवार रात पुलिस अभिरक्षा में बीच सड़क माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या की वारदात ने कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं। वारदात के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है। इस जघन्य घटना के बाद मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी आरके विश्वकर्मा व स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार समेत अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तलब कर पूरी घटना की विस्तार से जानकारी ली। घटना में शामिल तीनों आरोपित युवकों से पूरी गहनता से पूछताछ किए जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कुछ अधिकारियों को प्रयागराज भेजकर वहां कैंप करने को कहा है। देर रात तक मुख्यमंत्री की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक जारी थी।
सीएम योगी ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने और हत्याकांड मामले में हर 2 घंटे की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेशवासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें। सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करे। सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हत्याकांड के बाद पूरे प्रदेश में फैल सकता है तनाव
पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इस हत्याकांड के बाद पुलिस को आशंका है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में तनाव फैल सकता है। खासतौर से प्रयागराज और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में। इसको देखते हुए पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और लोगों से अपील कर रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखें। सरकार को भी इस बात का अंदाजा है कि इस हत्याकांड की गूंज काफी दिनों तक सुनाई देगी।
Discussion about this post