नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के साथ टेलीफोन पर बातचीत करते हुए भारतीय मिशन की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन उठाए जाने की मांग की। मालूम हो कि पिछले दिनों लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय मिशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था। मिशन पर लगे भारतीय झंडे को भी निकाल दिया था।
पीएम मोदी द्वारा बातचीत में ब्रिटेन में भारतीय मिशन की सुरक्षा का मुद्दा उठाए जाने पर सुनक ने कहा कि ब्रिटेन भारतीय उच्चायोग पर हमले को पूरी तरह से गलत मानता है और भारतीय मिशन और उसके कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन देता है। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी ने भारत में वांछित आर्थिक अपराधियों की वापसी पर भी प्रगति का आह्वान किया। उन्होंने ब्रिटेन में शरण लेकर रह रहे भारत से भागे भगोड़ों की वापसी पर प्रगति की मांग की, ताकि उन्हें भारतीय न्यायिक प्रणाली के सामने पेश किया जा सके।
भारत से भागकर कई भगौड़े इस समय ब्रिटेन में रह रहे हैं, जिसमें विजय माल्या, नीरव मोदी, संजय भंडारी, इकबाल मिर्ची की पत्नी हाजरा मेमन और उसके बच्चे आसिक इकबाल मेमन और जुनैद मेमन शामिल हैं। बातचीत के दौरान पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन की जरूरत पर सहमत हुए। भारत और ब्रिटेन पहले ही एफटीए को लेकर जारी की गई डेडलाइन को मिस कर चुका है। पहले यह पिछले साल अक्टूबर में दिवाली तक पूरा कर लिया जाना था, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका। अधिकारियों ने कहा है कि दोनों पक्ष अब बाजार पहुंच, टैरिफ और भारतीय पेशेवरों की गतिशीलता जैसे पेचीदा मुद्दों पर मतभेदों को दूर करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और एफटीए पर अगले दौर की वार्ता 24 अप्रैल से लंदन में होगी।
विरोध प्रदर्शन का भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके फॉलोवर्स पर लिए जा रहे ऐक्शन के बाद ब्रिटेन में खालिस्तानी सपोर्टर्स ने कई विरोध प्रदर्शन किए हैं। लंदन में भारतीय मिशन के बाहर एक खालिस्तानी समर्थक ने तिरंगा निकालने की कोशिश की थी, जिसके बाद भारत ने बड़ा तिरंगा लगाकर खालिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। इसके अलावा, नई दिल्ली स्थित ब्रिटिशन दूतावास के बाहर सुरक्षा को कम कर दिया गया था। ये विरोध प्रदर्शन दोनों देशों के बीच संबंधों में नई अड़चन बन गए हैं।
जी-20 समिट के लिए सुनक को किया आमंत्रित
फोन पर की गई बातचीत में पीएम मोदी ने सुनक को सितंबर में नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया। सुनक ने भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत हुई प्रगति की सराहना की और भारत की पहल के लिए ब्रिटेन के समर्थन को दोहराया। जारी किए गए बयान में बताया गया है कि पीएम मोदी ने बैसाखी की पूर्व संध्या पर यूके में सुनक और भारतीय समुदाय को बधाई दी और दोनों नेताओं ने संपर्क में रहने पर सहमति भी व्यक्त की।
Discussion about this post