हैदाराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार दोपहर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को बड़ी सौगात दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सिंकदराबाद और तिरुपति के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की। यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच दूरी को पूरा करने में अन्य ट्रेनों के मुकाबले साढ़े तीन घंटे कम लेगी।
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को जोड़ने वाली यह दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। इस ट्रेन के संचालन से देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़कर 12 हो गई। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के बीच पहली वंदे भारत सिकंदराबाद और विशाखापटनम के बीच शुरू हुई थी।
साढ़े आठ घंटे में पूरा करेगी 661 किमी का सफर
सिकंदराबाद और तिरुपति के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों शहरों के बीच में 661 किमी की दूरी करीब 8.30 घंटे में पूरा करेगी। यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलाई जाएगी और मंगलवार को इसे विश्राम दिया जाएगा। अपने रूट पर यह गाड़ी नालगोंडा, गुंटूर, ओंगोल और नेल्लोर रेलवे स्टेशन पर रूकेगी।
सिंकदराबाद से चलकर तिरुपति जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 20701) में चेयर कार का किराया 1680 रुपये है। इसमें 364 रुपये कैटरिंग चार्ज भी शामिल है। यह चार्ज वैकल्पिक है। इन दोनों स्टेशनों के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस की executive class का किराया 3080 रुपये है। इसमें 419 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है। गाड़ी संख्या 20702 तिरुपति से सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 1625 रुपये है। इसमें 308 रुपये कैटरिंग चार्ज शामिल है। इस ट्रेन के Executive Class का किराया 3030 रुपये है, जिसमें 369 रुपये कैटरिंग चार्ज है।
गाड़ी संख्या 20701 सिकंदराबाद से तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस सिकंदाराबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे चलेगी। यहा गाड़ी 7.19 पर नालकोंडा पहुंचेगी और एक मिनट यहां रुकेगी। ट्रेन का अगला स्टॉपेज गुंटूर जंक्शन है, जहां यह 9.45 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट रुकेगी। ओंगोल स्टेशन पर वंदेभारत 11.09 बजे पहुंचेगी और एक मिनट रुकेगी। तिरुपति पहुंचने से पहले ट्रेन 12.29 बजे एक मिनट के लिए नेल्लोर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। 14.30 पर यह तिरुपति पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 20702 तिरुपति सिंकदाराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुपति रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा दोपहर 15.15 बजे शुरू करेगी। यह 17.19 बजे नेल्लोर पहुंचेगी और एक मिनट का ब्रेक लेगी। इसके बाद अगला स्टॉपेज ओंगोल है जहां ट्रेन 18.29 बजे पहुंचेगी। यहां भी ट्रेन एक मिनट के लिए रुकेगी। ओंगोल के बाद वंदे भारत 19.45 बजे गुंटूर पहुंचेगी औऱ 5 मिनट के लिए रुकेगी। 23.45 बजे सिंकदाराबाद पहुंचने से पहले वंदेभारत नालगोंडा पर एक मिनट के लिए रुकेगी। यहां ट्रेन के पहुंचे का टाइम 22.09 है।
Discussion about this post