रत्नागिरी। ट्रेन में आग लगाकर तीन लोगों को जिंदा जलाने के आरोपी शारुख सैफी को केंद्रीय जांच एजेंसियों और महाराष्ट्र एटीएस की जॉइंट टीम ने मंगलवार देर रात रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। सैफी रत्नागिरी सिविल अस्पताल में सिर की चोटों के इलाज के लिए गया था, जो उसे केरल में ट्रेन से गिरने के बाद लगी थी।
केरल के कोझिकोड में दो अप्रैल को आरोपी ने यात्रियों पर केमिकल फेंक दिया था, जिससे एक बोगी में आग लगने पर एक मासूम बच्ची समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी और 8 अन्य घायल हो गए थे। पुलिस को घटनास्थल के पास एक बैग मिला था, जिसमें मिले मोबाइल से शाहरुख नामक युवक के बारे में जानकारी हुई तो केरल एसटीएफ ने यूपी एटीएस से संपर्क किया था। जांच एजेंसिया टेरर एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है।
इस वीभत्स घटना को अंजाम देने के बाद शाहरुख सैफी ट्रेन से कूद गया था। पटरी के पास मौके से उसके कुछ दस्तावेज पुलिस को मिले थे, जिससे उसकी पहचान पता चली और फिर उसका पीछा किया गया। केरल पुलिस ने मामले की जांच के लिए 18 सदस्यों वाली एसआईटी टीम का गठन किया था। एलाथुर में रेलवे ट्रैक के पास एक बैग बरामद हुआ था, जिससे मिले दस्तावेजों ने शाहरुख सैफी के बारे में जानकारी दी थी। इस बैग में बिना सिम का एक मोबाइल फोन, हिंदी और इंग्लिश में लिखी गई एक नोटबुक, पेट्रोल जैसे लिक्विड से भरी एक बोतल, कपड़े और लंचबॉक्स मिले थे।
शाहरुख सैफी की गिरफ्तारी पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि क्रूरतम अपराध को अंजाम देने वाले शख्स को महाराष्ट्र के रत्नागिरी से अरेस्ट कर लिया गया है। मैं महाराष्ट्र सरकार, राज्य की पुलिस, आरपीएफ और एनआईए को धन्यवाद देता हूं, जिसने तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया। केरल पुलिस चीफ अनिल कांत ने तिरुअनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसियों, केरल की एसआईटी और महाराष्ट्र पुलिस के साझा प्रयासों से शाहरुख सैफी को दबोचा गया है।
Discussion about this post