कटक। ओडिशा के कटक में एक अंपायर को मैच में नो-बॉल देना भारी पड़ गया है। मैच खेल रहे लोगों ने अंपायरिंग कर रहे युवक को बैट और चाकू से हमला करके मार डाला। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
चौद्वार के तहत आने वाले महिशिलांदा में रविवार दोपहर शंकरपुर और बेरहामपुर की अंडर-18 क्रिकेट टीमों के बीच फ्रैंडली मैच था। अंपायरिंग महिशिलांदा का लकी राउत कर रहा था।इस दौरान अंपायर लकी ने एक बॉल को नो- बॉल बताया। इसके बाद लकी और जगा राउत के बीच बहस छिड़ गई। फील्डिंग कर रही दलीजोडा टीम के स्मुतिरंजन (मुना) राउत ने लकी पर बैट और चाकू से हमला कर दिया। लकी को गंभीर हालत में एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस टीम का घेराव किए जाने के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 4 आरोपियों स्मृतरंजन राउत, जगा राउत, बादल कौबतल और संजय राउत को अरेस्ट कर लिया है।
Discussion about this post