साहिबाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन की डांस एकेडमी के सामने कार के अंदर शराब पीने से मना करने पर दबंग युवकों ने संचालक पर हमला कर दिया। लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा। इसके बाद गाड़ी में तोड़फोड़ करके लड़के भाग निकले। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।
सुरजीत कुमार विक्रम एंक्लेव में रहते हैं। शालीगार गार्डन एक्सटेंशन-1 में एंजल नाम से उनकी डांस एकेडमी है। आरोप है कि शनिवार सुबह कुछ युवक गाड़ियों में बैठकर शराब पी रहे थे। सुरजीत ने बताया, मैंने उनसे डांस एकेडमी के सामने से गाड़ी हटाकर कहीं और खड़ी करने के लिए कहा। इतने में गाड़ी में बैठे लड़के भड़क गए। हालांकि उस समय वह वहां से चले गए। कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ काली गाड़ी में आए। आते ही मुझ पर टूट पड़े। सड़क के किनारे बेरहमी से पीटने लगे। कुछ लोग बीच बचाव करने भी आए। इसके बाद भी युवक नहीं रुके। मारपीट में सुरजीत के काफी चोट आई है। उनका हाथ टूट गया है। पीड़ित ने शालीमार गार्डन थाने में शिकायत दी।
मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर रविवार दोपहर वायरल हुआ। मारपीट में दिख रहा है कि काली कार से आए युवक संचालक को सड़क पर पीट रहे हैं। इस दौरान ट्रैफिक भी रूक गया है। आसपास रहने वाले लोग अपनी बालकनी से युवकों से छोड़ने की बात कह रहे हैं।
ACP भास्कर वर्मा ने बताया कि डांस एकेडमी के सामने गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ था। एकेडमी संचालक के मना करने पर उनसे मारपीट की गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Discussion about this post