मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश राशिद मारा गया। राशिद क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा व बुआ की हत्या में शामिल रहा था।
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की शाहपुर क्षेत्र में कुछ बदमाश किसी बडी अपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। मुखबिर की सूचना के आधार पर शाहपुर थाना पुलिस और एसओजी ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान शाहपुर-गोयला मार्ग पर दो संदिग्धों को आता देखा तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर दोनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसे सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की।
बदमाश की पहचान राशिद उर्फ सिपैया पुत्र जमालुद़दीन निवासी पिपलसाना थाना भौजपुर जिला मुरादाबाद के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि वह बावरिया गैंग का सदस्य था और क्रिकेटर सुरेश रैना के फूफा सहित 3 लोगों की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। जिले में भी बदमाश राशिद के खिलाफ जानलेवा हमले और डकैती के आरोप में मुकदमा दर्ज है। उन्होंने बताया कि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।
सुरेश रैना के 3 रिश्तेदारों के हत्याकांड में था वांछित
बताया गया कि यह अपराधी काफी कुख्यात था। साल 2020 में क्रिकेटर सुरेश रैना के तीन रिश्तेदारों की हत्या हो गई थी। इस हत्याकांड में भी यह बदमाश वांछित था। इसको लोग कई नामों से जानते थे। बदमाश राशिद अपने इलाके में चलता-फिरता और सिपाही के नाम से भी चर्चित था। इसका आतंक इतना था कि लोग इसका नाम सुनते ही कांपने लगते थे। यह कई लोगों को मौत के घाट उतार चुका था। इसको पकड़ पाना पुलिस के लिए भी काफी चुनौतियों भरा काम था इसलिए इसके ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित था।
Discussion about this post