गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में आमिर सुहेल ने अपना नाम गोलू बताकर छात्रा से नजदीकी बढ़ाई और मंदिर में शादी कर ली। कुछ दिन बाद से वह युवती पर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा तब उसने खजनी थाने में तहरीर दी।
खजनी थाना पुलिस को दी तहरीर में युवती ने लिखा है कि दो वर्ष पहले कालेज जाते समय उसका मोबाइल फोन गिर गया। दूसरे नंबर से फोन पर काल किया तो एक युवक ने रिसीव किया और अपना नाम गोलू बताया। पूछने पर कहा कि बस्ती जिले का रहने वाला है। खुद को हिंदू बताते हुए अपने प्रेमजाल में फंसाकर वह फोन पर बात करने लगा। कुछ दिन बाद मंदिर में शादी करके अपने साथ बस्ती लेकर चला गया। वहां पहुंचने पर पता चला कि अपना नाम गोलू बताने वाले युवक का असली नाम आमिर सुहेल है। पूछने पर आरोपित पिटाई करने के साथ ही मतांतरण का दबाव बनाने लगा। बात न मानने पर प्रताड़ित करने लगा। मौका मिलने पर वह भागकर घर पहुंची और स्वजन को मामले की जानकारी दी। एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बदनाम करने की धमकी देकर करता था बात
युवती ने खजनी थाना पुलिस को बताया कि मोबाइल फोन लौटाने के बहाने आमिर उससे बातचीत करता था। कुछ दिन बाद बातचीत करने का दबाव बनाने लगा। बात न मानने पर बातचीत की रिकार्डिंग परिचितों को भेजने के साथ ही बदनाम करने की धमकी देने लगा।
किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपित गिरफ्तार
किशोरी से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित को शाहपुर थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर मनोज पांडेय ने बताया कि बशारतपुर निवासी सत्या प्रसाद गौड़ ने किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। घटना के बाद आरोपित फरार हो गया था। पीड़ित के स्वजन ने छेड़खानी, दुष्कर्म की कोशिश व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार की सुबह आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
Discussion about this post