गाजियाबाद। भोजपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर वोल्वो कार में आग लग गई। कार सवार परिवार के लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया।
मेरठ की साकेत कॉलोनी निवासी मनोज गुप्ता अपनी पत्नी व बच्चों के साथ कार से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे मार्ग से मेरठ से गाजियाबाद की ओर जा रहे थे। जब वह दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर गांव पलौता के पास पहुंचे तो अचानक कार के अगले हिस्से में आग लग गई। । देखते ही देखते वोल्वो को आग ने चारों तरफ से घेर लिया। उसमें सवार लोगों ने खिड़की खोल कूदकर अपनी जान बचाई।
आग लगने से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। वहां से गुजर रहे वाहन एका एक रुक गए। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।एफएसओ अमित कुमार ने बताया कि आग को काबू कर लिया गया। पुलिस ने कार को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु कराया। एसीपी रितेश त्रिपाठी का कहना है कि सभी लोग दूसरे वाहन में बैठकर आगे के लिए चले गए। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है।