खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर बड़ा एक्शन, लगा NSA

अमृतपाल सिंह

चंडीगढ़। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अमृतपाल सिंह पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लाइव होकर पंजाब की जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा नफरत फैलाने वाले सभी पकड़े गए है।

पंजाब सरकार ने आज हाईकोर्ट में जवाब दिया है कि अमृतपाल अभी भी फरार है लेकिन उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है। उक्त जानकारी AG पंजाब विनोद घई ने हाईकोर्ट को दी है। हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार पर सख्त टिप्पणी करते कहा कि पूरा मामला इंटेलिजेंस फेलियर का है। हाईकोर्ट ने पूछा कि अमृतपाल अगर देश के लिए खतरा तो फरार क्यो? 80 हजार पुलिस कर्मचारी कर क्या रहे हैं ? इस मामले की अगली सुनवाई 4 दिन बाद होगी।

वकील का दावा- पुलिस की गिरफ्त में है अमृतपाल
अमृतपाल के वकील इमान सिंह खारा ने रविवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में हैबियस कॉर्पस पिटिशन यानी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। इस याचिका में दावा किया गया कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह को पकड़ चुकी है, मगर उसकी गिरफ्तारी शो नहीं की जा रही।

मां बोली- पुलिस अमृतपाल को कहीं ले गई
​​अमृतपाल की मां बलविंदर कौर ने रविवार को एक वीडियो रिलीज कर दावा किया कि अमृतपाल को जालंधर के शाहकोट थाने से पुलिस कहीं ले गई। बलविंदर कौर ने कहा कि अमृतपाल को थाने से ले जाए जाने का एक वीडियो भी सामने आया था मगर पुलिस ने उसे सोशल मीडिया से हटवा दिया। बलविंदर कौर ने लोगों से अपील की कि वह अमृतपाल को ढूंढने के लिए शाहकोट पहुंचें और पता करें कि अमृतपाल कहां है। उन्होंने लोगों से इकट्‌ठा होकर शाहकोट थाने का घेराव करने की अपील भी की।

अजनाला थाने पर किया था हमला
खालिस्तान समर्थक संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल की अगुआई में उसके हजारों समर्थकों ने 23 फरवरी 2023 को अमृतसर के अजनाला थाने पर हमला कर दिया था। इनके हाथों में बंदूकें और तलवारें थीं। ये लोग अमृतपाल के करीबी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे। हमले से दबाव में आई पंजाब पुलिस को लवप्रीत सिंह तूफान को रिहा करने का ऐलान करना पड़ा था।

Exit mobile version