दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां नत्थू कॉलोनी चौक के पास खुद ही चाकू से अपना गला काटकर सड़क पर भाग रहे एक शख्स ने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस दौरान हडकंप मचा गया हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने भीड़ की मदद से युवक को धर दबोचा।
एक अधिकारी ने कहा, “16 मार्च को शाम 6:40 और 6:50 बजे मानसरोवर पार्क थाने में दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं कि एक व्यक्ति कृष्ण शेरवाल ने चाकू से अपना गला काट लिया था और नत्थू कॉलोनी चौक के पास हाथ में चाकू और पिस्तौल लेकर सार्वजनिक रूप से दौड़ रहा था और उसके उसने गोली भी चलाई थी।” अधिकारी ने कहा कि नत्थू कॉलोनी चौक पर जनता और पुलिस ने जब उस युवक को काबू पाने की कोशिश की तो हाथापाई में उसने एक पुलिस अधिकारी को घायल कर दिया और उसकी पिस्तौल छीन ली और एक राउंड गोली चला दी। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके कब्जे से पिस्तौल बरामद कर ली गई।
पुलिस ने इस संबंध में आरोपी कृष्ण शेरवाल के खिलाफ एमएस पार्क पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 307, 394, 397, 186, 353 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि कृष्ण शेरवाल अपनी पत्नी से अलग हो गया था और किसी तरह के डिप्रेशन की स्थिति में था। इस समय एक अस्पताल में उपचाराधीन है। आगे की जांच चल रही है।
Discussion about this post