संभल। उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी थाना क्षेत्र में एक निजी कोल्ड स्टोरेज के चैंबर की छत ढहने से मलबे में दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का एलान कर दिया है। हादसे में मरने वालों को परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने का एलान किया गया है।
सीएम योगी ने कहा, “जनपद सम्भल के चंदौसी स्थित कोल्ड स्टोर दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!”
दो लाख रुपये की मिलेगी आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृत मजदूरों के परिवार को दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है। गंभीर रूप से घायलों के परिवार को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। मलबे से 11 मजदूरों को निकाला जा चुका है जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दरअसल चंदौसी में इस्लाम नगर रोड पर एआर कोल्ड स्टोरेज में रैक बनाकर आलू भरा जा रहा था। रैक ओवरलोड होने के कारण गिर पड़ी। उसके साथ कोल्ड स्टोरेज की छत भी नीचे आ गिरी। हादसे के दौरान कई मजदूर मौके पर थे। इससे पहले गुरुवार को हादसे की सूचना मिलते ही डीआईजी, डीएम, एसपी समेत अफसर मौके पर पहुंचे। आठ जेसीबी संग लोगों को सकुशल निकालने में रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम जुटी रहीं। मलबा और आलू की बोरियों को हटाया गया। मौके पर जुटी भीड़ की कई बार पुलिस से भिड़ंंत हुई। कोल्ड स्टोरेज में मौजूद अमोनिया का रिसाव न हो इस डर से अफसरों ने आसपास का इलाका खाली करा दिया है। एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव का काम शुरू कर दिया।